उत्तराखंड : बच्चे पर खूंखार पिटबुल डॉग ने किया अटैक,बुरी तरह से किया लहूलुहान

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

बीते जुलाई में लखनऊ से आई एक खबर ने हर किसी को दहला दिया था। यहां पिटबुल डॉग ने अपनी बुजुर्ग मालकिन को मार डाला।थोड़े दिन बाद ऐसी ही खबरें दिल्ली, फरीदाबाद और मेरठ समेत तमाम शहरों में देखने-सुनने को मिलीं। अब उत्तराखंड के हरिद्वार में पिटबुल का पागलपन देखने को मिला है। यहां पड़ोस में रहने वाले शख्स के पिटबुल ने 9 साल के मासूम को बुरी तरह नोच डाला।

बच्चे के पिता विशाल गुप्ता के मुताबिक उनका नौ साल का बेटा ज्योतिर रविवार को अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन गया हुआ था। जहां पड़ोस में रहने वाले शुभमराम चंदवानी के पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के पेट और हाथ को नोच लिया। बच्चे की हालत गंभीर है, अब 21 दिन बाद उसकी सर्जरी की जानी है। बच्चे के परिजन ने कहा कि उनकी बहन ने पड़ोसी शुभमराम को कई बार कहा कि वो डॉग को खुला न छोड़ें पर वह माने नहीं। शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

बहरहाल मामला पुलिस के पास है, मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि पिटबुल दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में शामिल हैं। पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। यह बहुत खतरनाक होते हैं। कई देशों में पिटबुल नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन अपने यहां स्थिति स्पष्ट नहीं है। कई बार लोग सिर्फ शान दिखाने के लिए खतरनाक नस्ल के कुत्तों जैसे पिटबुल, रॉटवीलर, जर्मन शेफर्ड, डॉबरमैन, बुलडॉग को पाल रहे हैं। ये मालिकों के लिए तो खतरा बनते ही हैं, इनसे पड़ोसी भी परेशान रहते हैं।इस मामले में परिजन की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है.

सीओ सिटी हरिद्वार मनोज ठाकुर का कहना है कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी. मिश्रा गार्डन निवासी शिवम द्वारा पिटबुल कुत्ता पाला गया है. इस कुत्ते ने 9 साल के बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चे के पिता द्वारा कनखल थाने में तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर पिटबुल कुत्ते के मालिक शिवम पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *