उत्तराखंड : भाजपा में नही थम रहे बग़ावत के सुर, फिर हुए यहां पदाधिकारियों के इस्तीफ़े.. लगाए गम्भीर आरोप..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : चुनाव आने से पहले राज्य के कई जिलों में सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

भाजपा का विवादों से नाता खत्म नहीं हो रहा है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के बाद अब धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के खिलाफ बगावत देखने को मिल रही है। चुनाव से ठीक पहले धर्मपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने विधायक विनोद चमोली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की अध्यक्ष पूनम ममगाईं समेत तीन ने विधायक के रवैये से नाराज होकर अपना इस्तीफा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट को सौंप दिया है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है, लेकिन इस बीच भाजपा में एक के बाद एक कर विवाद देखने को मिल रहा है।

पहले रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी कार्यकर्ताओं के साथ तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

दरअसल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष पूनम ममगाईं के साथ ही मंडल उपाध्यक्ष अनुज वालिया और महामंत्री जितेंद्र रावत ने भी दिया अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने विधायक चमोली पर कार्यकर्त्ताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उनका ये भी कहना है कि विधायक महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं और उनके चरित्र पर गलत टिप्पणी भी करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page