उत्तराखंड : अधिकारी हो तो ऐसा… AE, JE और सुपरवाइजर को किया सस्पेंड अब अवैध व्यावसायिक अतिक्रमण को किया नेस्तोनाबूद

ख़बर शेयर करें

देहरादून। MDDA में अवैध निर्माण को संरक्षण देने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए MDDA के VC ने AE, JE व सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया है।वाद सी-0601/सेक्टर-3/2021 आनंद सिंह रावत द्वारा किये जा रहे.

अवैध व्यवसायिक निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही ना करने के कारण दिनांक 02/09/2021 को सुपरवाइजर वीरेन्द्र खण्डूरी, जे0ई0 प्रमोद मेहरा, ए0 ई0 पी0एन0 बहुगुणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं पीठासीन अधिकारी सयुंक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया.

MDDA ने सालों बाद देहरादून में किसी कमर्शियल निर्माण को गिराने की कार्रवाई की है। बीते रोज दून यूनिवर्सिटी रोड पर जिस निर्माण को गिराया गया उसका केस काफी समय से चल रहा था लेकिन कोई भी अफसर इस मामले में हाथ डालने को तैयार नहीं था।

IAS बीके संत ने इस मामले के जरिये न केवल अपने कर्मचारियों बल्कि आम जन को भी बड़ा संदेश दिया है कि अगर गलत करोगे तो भुगतोगे भी।
यह हुआ था.

mdda में अवैध निर्माण को संरक्षण देने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ae, je व सुपरवाइजर को ससपेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि वाद सी-0601/सेक्टर-3/2021 आनंद सिंह रावत द्वारा किये जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही ना करने के कारण आज दिनांक 02/09/2021 को सुपरवाइजर वीरेन्द्र खण्डूरी, जे0ई0 प्रमोद मेहरा, ए0 ई0 पी0एन0 बहुगुणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं पीठासीन अधिकारी सयुंक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page