उत्तराखंड : यहाँ फेसबुक का प्यार पड़ा भारी.. रीति-रिवाजों के साथ हुई शादी..फिर दुल्हन ही लूट ले गई पति के घर का सारा खजाना और सुख चैन…

फेसबुक से शुरू हुआ प्यार रीति-रिवाजों के साथ शादी सात जन्मों की कसम खाकर सात जन्मों का साथ देने वाली दुल्हन ही लूट कर ले गई पति के घर का सारा खजाना.
चंद पैसों के लालच में इस रिश्ते को एक युवती ने लुटेरी दुल्हन का रूप दे दिया। जहां कोर्ट के दख़ल के बाद बाजपुर पुलिस ने युवती पर धोखाधड़ी का मामला पंजिकृत कर दिया है।

बता दें कि शिकायती पत्र में पीड़ित सुखविन्दर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पंजाब निवासी गुरिन्दर कौर से करीब 2 वर्ष पूर्व फेसबुक पर मुलाकात हुयी जिस के बाद पहले गुरिन्दर कौर से फोन पर बातचीत होना शुरू हो गयी। बातचीत के दौरान उन्हें गुरिन्दर कौर से प्यार हो गया। आपसी रजामंदी के पश्चात गुरिन्दर कौर उनके ग्राम हुलसनगंज में आ गयी तथा सिक्ख रिती रिवाज के अनुसार दिनांक 21 नवम्बर 2020 को दोनो ने गुरुद्वारा कामेटी बहादुरगंज बाजपुर में विवाह कर लिया।

विवाह के कुछ ही दिनो पश्चात उन की पत्नि गुरिन्दर कौर अपने फोन से किसी से काफी देर तक बात करने लगी। बार बार पूछने पर वह बहाना बनाने लगी। काफी दिन गुजरने के बाद भी यही हरकत होने पर उन्हें गुरिन्दर कौर पर शक होने लगा और जब उन्होंने इस बात पर कड़ा विरोध किया तो दिनांक 22 जनवारी 2021 को गुरिन्दर कौर रात्रि के समय उन के घर पर रखा 4 तोला सोने के जेवर ओर पचास हजार रुपया नगद लेकर बिना बताये घर से फरार हो गयी।

जिसके बाद पीड़ित ने महिला की पंजाब में तलाश की जहा महिला के पूर्व में शादीशुदा होने की बात सामने आई। जिसके उपरांत पीड़ित सुखविंदर सिंह ने कोर्ट के जरिये बाजपुर कोतवाली में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ऐसे कई मामले हैं जहां दुल्हन बन कर आई महिला ने पूरे घर के सारे खजाने का सफाया कर दिया। फिलहाल शासन प्रशासन को इस तरीके के मामले पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करनी पड़ेगी। और लोगों को भी फेसबुक के लोगों पर एकदम भरोसा ना करके जल्दबाजी में कोई कदम उठाने से पहले 100 बार सोचना चाहिए

बाइट :- वंदना वर्मा ……………… सीओ बाजपुर


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




नैनीताल की सर्दी में ग्राहक को चढ़ी गर्मी दुकानदार को कूट दिया_देखिए माजरा.. Video
सरकारी फाइलें निजी हाथों में कैसे ? हल्द्वानी तहसील में डीएम भी हैरान….
नैनीताल SSP ने लौटाई लोगों की खोई मुस्कान : 33 लाख के 206 मोबाइल बरामद
खाई में गिरी स्कूटी,19 दिन जंगल खंगाले_दृश्यम स्टाइल साजिश,दो पत्नी वाला बड़ा राज़..
इंस्पिरेशन में द्वि-दिवसीय वार्षिक खेलकुम्भ का सफल समापन