हल्द्वानी : इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का अभियान दूसरी दिन भी जारी..सुमित हृदेश के नेतृत्व में आज इन इलाकों में पहुंची यात्रा..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : इंदिरा विकास संकल्प यात्रा आज दूसरे दिन वार्ड 34 (ब्युरा बंदोबस्ती, काठगोदाम) अंतर्गतमल्ला ब्युरा, नई कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, भूमियथान, चांदमारी, कोरता, डाकबंगला क्षेत्रो में पहुँची।

भारी बारिश के बीच यात्रा की शुरूआत मल्ला ब्युरा क्षेत्र में प्रकाश जोशी जी के आवास पर बैठक के माध्यम से हुयी। बैठक में मौजूद महिला शक्ति द्वारा महिला सशक्तिकरण,

युवाओं को रोजगार और नशे के खिलाफ़ जंग सहित स्थानीय समस्याओं से सुमित हृदयेश जी को अवगत कराया गया।सुमित हृदयेश जी ने महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को समूह बनाकर काम करने की बात कही और उनके इस काम में अपना पूर्ण सहयोग की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल से सटे इस गांव में सड़क नहीं है,वोट देने से वंचित रह गये ये लोग..

स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सुमित जी ने मौजूद लोगो से आग्रह किया कि वे उनके शिष्टमंडल संग जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर उन समस्याओं के निराकरण की कोशिश करेंगे।बैठक के बाद यात्रा सुचारू रूप से जारी रही।

युंका नेता राजू रावत के आवास पर भी स्थानीय महिलाओं ने यात्रा का स्वागत किया और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी को नमन कर उनके द्वारा किये गए विकास कार्यो से सबको अवगत भी कराया।आज की यात्रा के मुख्य मार्गदर्शक नवीन पांडे (पार्षद प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद) जी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : हाईवे पर पलट गई सवारी से भरी बस,मची चीख़-पुकार_रेस्क्यू...

सुमित हृदयेश ने आज की सफल यात्रा के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सबको भरोसा दिलाया कि रुके हुवे विकास कार्यो को वे हर हाल में सभी के सहयोग और मार्गदर्शन में पूर्ण करवायेंगे।

आज की यात्रा में नवीन पांडे, कंचन मेर, राजू रावत, मनीष पांडे, कमला सनवाल, एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट, भगवती जोशी, रमा शर्मा, भूपाल राम, मोहनीश खुल्बे, चंदन सनवाल, भूपेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, प्रकाश जोशी, भगा लोहनी, जगत सिंह धानिक, महेंद्र जीना, योगेंद्र बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, सुशील डुंगरकोटी, वरुण भाकुनी, प्रदीप बिष्ट, हर्ष नॉलिया आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *