उत्तराखंड : हैरतअंगेज़ खुलासा – डंप कर सड़ा दिया आपदा पीड़ितों के हक़ का कुन्टलों राशन

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में लापरवाही का हैरतअंगेज मामला सामने आया है बाढ़ पीड़ितों के लिए स्टेडियम में डंप कई कुंतल राशन सड़ने के मामले में उपायुक्त खाद्य और जिला पूर्ति अधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है।

इस मामले में दो क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में डंप राशन की जिम्मेदारी और इस तरह कहीं और डंप राशन का ब्योरा तलब किया गया है। बीते दिनों हुई जांच की गुरुवार को रिपोर्ट मिलने के बाद पूरी तरह स्थिति साफ होगी।


रुद्रपुर में 2021 में हुए जलभराव के बाद प्रभावितों की मदद के लिए लोगों और सरकार की ओर से राशन दिया गया था। इस राशन को स्टोर करने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम के चेंजिंग रूम में रखा गया था। इसके बाद इस राशन को जिला पूर्ति विभाग की टीम की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वितरित किया जाना था, लेकिन आपदा से उबरने के बाद पूर्ति विभाग की टीम राशन को बांटना ही भूल गई।

इसके चलते स्टेडियम में पड़ा कुंतलों राशन खराब हो गया। राशन में दाल, चावल, आटा, नमक, तेल आदि शामिल था। बीते दिन जिलापूर्ति विभाग समेत अन्य अधिकारियों की जांच में राशन के खराब होने का खुलासा हुआ। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त खाद्य और जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने कार्यालय के दो क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इसमें उनसे पूछा गया है कि इस मामले में किसकी जबावदेही थी, उन्होंने दोनों से लापरवाही बरतने के मामले में तत्काल प्रभाव से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लिपिकों से अन्य स्थानों में अगर ऐसा राशन डंप है तो उसका भी ब्योरा मांगा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page