उत्तराखंड : खुलासा – बैंक मैनेजर पर हुई फायरिंग के मास्टर माइंड अरेस्ट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बीते माह ग्राम बरहैनी स्थित नैनीताल बैंक के मैनेजर विवेक यादव पर ग्राम नमुना के समीप हुई फायरिंग की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बैंक मैनेजर विवेक यादव और बैंक की भवन स्वामी नीलम आनंद के बीच किराए को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें नीलम आनंद ने अपने नौकर चरनजीत से बैंक मैनेजर को गोली मारकर घायल करने की बात कही थी।

जिसके चलते चरनजीत ने अपने साथी गुरपाल के साथ ग्राम नमूना में बैंक मेनेजर विवेक यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही थी, वही पुलिस को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की दोनों हमलावर पुनः घायल बैंक मैनेजर को गोली मारने के लिए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस में ग्राम भैंसिया में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।


रिपोर्टर अजहर मलिक काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page