उत्तराखंड( धारचुला आपदा अपडेट) : अब तक 5 शव बरामद , कई लापता ,सर्च ऑपरेशन जारी, कई घर हुए ज़मींदोज़..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड ( धारचुला ) – पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में बादल फटने से दुखद हादसे की खबर है धारचूला तहसील से 12 किमी दूर जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है , बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है। अभी तक पांच शव बरामद हुए है। कई लोग अपने घरों समेत बह गए हैं। पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। लापता लोगों की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशासन से प्राप्त सूचना के मुताबिक जुम्मा गांव के जामुनी तोक में अभी तक पांच शव बरामद हुए है। कई घर जमींदोज हो चुके हैं तथा 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यु अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल को रवाना हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page