उत्तराखंड बोर्ड : 10वीं-12वीं में 28 हजार फेल छात्रों को मिलेंगे तीन चांस

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में इस वर्ष करीब 28 हजार छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हो गए हैं। इन छात्रों के लिए राहत की खबर है कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने उन्हें तीन अवसरों में परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने का मौका देने का निर्णय लिया है।

फेल छात्रों की संख्या
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अनुसार:

हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा में कुल 1,09,8559 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 10 हजार छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं।

वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में 1,06,345 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 18 हजार छात्र फेल हुए हैं।

मिलेंगे तीन मौके
बोर्ड के अपर सचिव बृहमोहन रावत ने जानकारी दी कि:

हाईस्कूल में दो विषयों में और

इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को
तीन अवसरों में परीक्षा देकर पास होने का मौका दिया जाएगा।

परीक्षा कार्यक्रम
पहला मौका: इसी महीने (अप्रैल/मई) में फेल छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरवाए जाएंगे। इसके बाद जुलाई 2025 में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

दूसरा मौका: छात्रों को 2026 की मुख्य परीक्षा में दोबारा शामिल होने का अवसर मिलेगा।

तीसरा मौका: 2026 की मुख्य परीक्षा के बाद फिर से एक अतिरिक्त सुधार परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page