उत्तराखंड : भाजपा नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या..


उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले इस ववक्त बुलंदी पर हैं। नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में अपहरण और अराजकता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की नैनीताल जनपद के पड़ोसी जिले उधम सिंह नगर में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में सोमवार, 18 अगस्त को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज हत्याकांड ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और भाजपा नेता गफ्फार खान के 25 वर्षीय भतीजे की 20 से अधिक हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में हमलावर राइफल, पिस्तौल और बंदूक लेकर गफ्फार के घर में घुसे और कई राउंड फायरिंग की।
युवक की छाती में गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य लोगों के घायल होने की आशंका है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में हार के बाद दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है, दुकानें बंद हो गईं और लोग घरों में दुबक गए। पुलिस ने तुरंत भारी बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। जांच शुरू कर दी गई है, और हमलावरों की तलाश जारी है।
मृतक निर्वाचित प्रधान गफ्फार खान का भतीजा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के खोके भी बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक किच्छा तहसील क्षेत्र के ग्राम दरउ निवासी अकरम खा के घर में आज दोपहर हथियारों से लेश बदमाश घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस बीच मौके पर अलीम भी पहुंच गया और विरोध करने लगा।
तभी बदमाशो ने अलीम पर फायर झोंक दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व रंजिश और चुनावी रंजिश को लेकर युवक की हत्या हुई है। कुछ दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम सभा की जनता ने गफ्फार खा को प्रधान बनाया तभी से विपक्ष के लोग गफ्फार खा को घेरने में जुटे हुए थे।
कल यानी सोमवार को उनके भाई के घर में घुस कर बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए उनके भतीजे को गोली मार कर हत्या कर दी।एसपी सीटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आज विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष के लोगो द्वारा गोली मार कर युवक की हत्या कर दी है। दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि ग्रामसभा की जनता द्वारा गफ्फार खान को प्रधान चुने जाने के बाद से ही विरोधी पक्ष उन्हें लगातार निशाना बना रहा था। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com