उत्तराखंड : भाजपा ने घोषित किए जिला प्रभारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून :भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने पंचायती चुनावों की रणनीति को मज़बूती देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों के लिए ज़िला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के दिशा-निर्देश में इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया गया, जिससे संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियों को धार दी जा सके।

नैनीताल ज़िले में विभिन्न ब्लॉकों के लिए नियुक्त प्रभारी इस प्रकार हैं

ओखलकांडा – चन्दन बिष्ट
धारी – दीपक मेहरा
रामगढ़ – मोहन पाल
भीमताल – प्रदीप जनौटी
बेतालघाट – देवेंद्र ढेला
हल्द्वानी – गोपाल रावत
कोटाबाग – तरुण बंसल
रामनगर – गुंजन सुखीजा

उधमसिंहनगर ज़िले में जिम्मेदारी सौंपे गए प्रभार

जसपुर – सरदार मंजीत सिंह
बाजपुर – राम मेहरोत्रा
काशीपुर – विवेक सक्सेना
गदरपुर – प्रदीप बिष्ट
रुद्रपुर – दिनेश आर्य
सितारगंज – दान सिंह रावत
खटीमा – उत्तम दत्ता

प्रदेश नेतृत्व ने इन सभी प्रभारियों को संगठनात्मक समन्वय के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर चुनावी रणनीति को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में इस निर्णय को लेकर उत्साह है और सभी नियुक्त प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *