उत्तराखंड : टूट कर धंस गया NH 109 हाइवे का बड़ा हिस्सा,कई रास्ते बंद..Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से जगह-जगह मार्ग बंद हो गए हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग में भी मलबा आ गया है। विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यभर में 313 मार्ग बंद हुए हैं। टिहरी में लक्ष्मोली हिसरियाखाल जामणीखाल, तुणगी भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख डोम मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा आया है।

चमोली से बड़ी खबर आ रही हैं, गैरसैंण से टूटा संपर्क। NH109 का एक बड़ा हिस्सा बीच से टूटा।चमोली पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 109 गैरसैंण से कर्णप्रयाग के बीच में कालीमाटी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं जिसके बाद यहां आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

दरअसल यहां कोजवे का एक बड़ा हिस्सा बहने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। आपको बता दें कि अब यहां कोई वेकल्पिक मार्ग भी नही बचा हैं जिससे आवागमन किया जाय। फिलहाल मार्ग की स्थिति देखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितने दिनों बाद ये खुल पाएगा।

चमोली जिले के कर्णप्रयाग गैरसैंण के पास काली माटी में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे सड़क धंसने से बंद हो गया है। यहां पर सड़क के नीचे भूस्खलन होने से करीब 15 मीटर सड़क धंस गई है। जिससे कर्णप्रयाग व गैरसैंण की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंसे हैं। चमोली पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से कार्यदाई संस्था को अवगत करा दिया गया है। एनएच के एई अंकित सागवान ने कहा कि कालीमाटी में सड़क का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जेई को भेज दिया गया है।

पौड़ी में भारी दिक्कत में लोग

उत्तराखंड के जनपद पौड़ी कें थलीसैण ब्लॉक कें रोली गांव कें पास देर रात बादल फटने सें ग्रामीणों कों भारी नुकसान हुआ हैँ. रौली गांव के ग्रामीण मनोज नें फ़ोन पर जानकारी देतें हुए बताया कि देर रात करीब 1.30 बजे गांव कें पास भारी बारिश कें बाद लोगों नुकसान होने की सूचना आ रही है।जिसमें कई घरों और गौशालाओं कों नुकसान पहुंचा हैँ और गांव कों जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का भी एक हिस्सा बहने कें साथ ही कुछ मवेशी भी इसका शिकार हुए हैँ. उधर दूसरी ग्रामीणों नें इसकी सूचना प्रशासन कों भी दें दी हैँ.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page