उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत,हल्द्वानी के शिक्षक ललित की हालत नाज़ुक

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : आदिबद्री शिलफाटा के समीप हल्द्वानी निवासी एक शिक्षक सहित तीन शिक्षकों का एक्सीडेंट हो गया है। यहां वैगनआर कार के खाई में गिरने से दो शिक्षकों की मौत हो गई। इस हादसे में हल्द्वानी निवासी शिक्षक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार एक वैगनआर कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकारणों के साथ घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन नम्बर यूके 16ए 9723 में सवार तीन व्यक्तियों में से एक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।

जिसका रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया और उसे 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनके शव टीम से पुलिस ने अपने कब्जे में लिए। हादसे में 36 वर्षीय हल्द्वानी निवासी शिक्षक ललित बिष्ट घायल है तो वहीं उमेद सिंह नेगी (उम्र – 45) निवासी विकासनगर व हिमांशु (उम्र 45) निवासी देहरादून की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान उमेद सिंह नेगी (उम्र – 45) निवासी विकासनगर देहरादून और हिमांशु (उम्र – 45) निवासी देहरादून के रूप में हुई है। वहीं, घायल ललित, (उम्र 36 वर्ष) हल्द्वानी निवासी है। बताया या रहा है कि, हादसा आज तड़के साढ़े पांच बजे हुआ।
बताया गया कि, कार सवार तीनों व्यक्ति राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में शिक्षक हैं और आज सुबह कार चालक व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी समेत तीनों स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे।
SDRF की रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी, आरक्षी अनूप कुमार, आरक्षी राजेंद्र सैलानी, आरक्षी हर्ष लाल, आरक्षी नरेंद्र लाल, पैरामीडिक्स विक्रम और चालक भूपेंद्र शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page