उत्तरप्रदेश : हथौड़े से पीटकर बेटियों को उतारा था मौत के घाट..फिर ऐसे जलाये थे शव.. अब होगी फांसी

ख़बर शेयर करें

ललितपुर उत्तरप्रदेश : अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दरिंदे हत्यारें पिता कों फांसी की सज़ा सुनाई है. खबर के मुताबिक मामला उत्तरप्रदेश के ललितपुर ज़िलें का है.बता चले कि तीन साल पहले थाना बानपुर के ग्राम वीर में घर में सो रहीं तीन मासूम बेटियों का सिर हथौड़े से कुचलने के बाद आग लगाकर उनकी निर्मम हत्या करने के मामले में अदालत ने पिता को फांसी की सजा सुनाई है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (दस्यु प्रभावित क्षेत्र) निर्भय प्रकाश ने अभियुक्त पर एक लाख रुपये का दंड भी लगाया है. दंड जमा न करने पर एक साल अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया है.आरोपी जेल में बंद है.

आपकों बता दें कि : तीन साल पहले थाना बानपुर के ग्राम वीर में घर में सो रहीं तीन मासूम बेटियों का सिर हथौड़े से कुचलने के बाद आग लगाकर उनकी निर्मम हत्या करने के मामले में अदालत ने पिता को फांसी की सजा सुनाई है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (दस्यु प्रभावित क्षेत्र) निर्भय प्रकाश ने अभियुक्त पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा न करने पर एक साल अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया है. आरोपी जेल में बंद है.

गांव वीर निवासी घनश्याम के पुत्र छिदामी उर्फ छिद्दू (35) ने 13 नवंबर 2018 की रात अपनी पुत्री अंजनी (11), रद्दो (07) एवं पुत्तो (04) के सिर पर हथौड़े से बार कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद रसोई गैस से घर में आग लगा दी था। इससे तीनों बेटियां जल भी गईं थीं. घटना की जानकारी होने पर गांव का पूरन सिंह सुबह करीब चचेरे भाई मनोहर व अन्य लोगों को लेकर छिदामी के घर पर पहुंचा.

किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मनोहर के पुत्र दयानंद की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से लहूलुहान झुलसी बेटियों को स्वास्थ्य केंद्र महरौनी भेजा गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पूरन सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

: अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राकेश तिवारी के मुताबिक पूरन सिंह रिपोर्ट में बताया गया कि छिदामी शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था.

दिवाली के एक दो दिन पहले उसने अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट की थी, जिससे पत्नी अपनी दो बच्चियों को साथ लेकर मायके चली गई थी.

तीन बेटियों को घर पर छोड़ गई थी. पुलिस ने आरोपी छिदामी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्भय प्रकाश ने शुक्रवार को अभियोजन पक्ष की ओर से पेश की गईं दलीलों, साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर छिदामी को सजा सुनाई है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page