उत्तराखंड में इन बिजली उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी मनी लौटाएगा UPCL ..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर सिक्योरिटी राशि लौटाई यानी रिटर्न की जाएगी। जानकारी के मुताबिक यूपीसीएल के पास हर उपभोक्ता की करीब ₹24000 की सिक्योरिटी मनी जमा है। सूबे में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी के साथ शुरू हो चुका है लगभग 15 लाख 87000 उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही यूपीसीएल सिक्योरिटी राशि रिटर्न करेगा।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया जब पुराने मीटर को बंद करके उसका हिसाब यानी कैलकुलेशन किया जाएगा तो यदि उपभोक्ता चाहेंगे तो सिक्योरिटी की यह राशि उस बिल में समायोजित कर सकेंगे। और यदि वह चाहेंगे तो उन्हें प्रीपेड मीटर के रिचार्ज के तौर पर राशि जमा करा दी जाएगी। इस राशि से बिना रिचार्ज करें ही वह बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे।

आपको बताते चलें की यूपीसीएल के पास उपभोक्ताओं का करीब 1200 करोड़ रूपया बतौर सिक्योरिटी मनी जमा है। UPCL के प्रबंध निदेशक के अनुसार स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए उपभोक्ता से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पुराने मीटर से नए मीटर का यह बदलाव पूर्णतयः फ्री यानी निशुल्क है।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की तीनों ऊर्जा निगमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास पर प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है जल्दी सभी सरकारी कार्यालय के साथ ही सीएम आवास और राजभवन में भी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जल्द ही आम उपभोक्ताओं के लिए भी प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page