नैनीताल – देवभूमि के पांच जवान बलिदानियों को श्रद्धांजलि..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :- जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के ऊत्तराखण्ड निवासी 5 जवानों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘जय श्री राम सेवा दल’ और ‘हनुमान भक्त’ संगठन के साथ अन्य हिंदूवादी संगठनों ने श्रद्धांजलि मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।


नैनीताल की मॉल रोड आज ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘हमारे शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान’ जैसे राष्ट्रवादी नारों से गूंज उठा। युवाओं का एक जुलूस मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित हुए और फिर मॉल रोड में नारे लगाते हुए निकल पड़ा।

इसमें ‘जय श्री राम सेवा दल’, ‘हनुमान भक्त’, विश्व हिंदू परिषद समेत बजरंगदल आदि हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने मार्च में हिस्सा लिया। शाम लगभग छह बजे से लोग पंत पार्क में एकत्रित हुए और फिर अपर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल रिक्शा स्टैंड स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमाह पर पहुंचे।

इस बीच मार्च में शामिल युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हाथों में पोस्टर लिए लोगों ने लोगों को पोस्टर दिखाए जिसमें, ‘शांति को नहीं आतंकवाद को नष्ट करो’, ‘आतंकवाद से देश को बचाओ, अपने देश को नंबर 1 बनाओ’, ‘आतंकवाद ने ली कई जान, इसे खत्म कर बचाओ इंसान’, ‘दुनिया भर में मचा हाहाकार, आतंकवाद पर तुम करो प्रहार’, ‘देश में अमन लाना है, आतंकवाद को मिटाना है’, ‘सभ्य बने सब इंसान, आतंकवाद का मिटे नामोनिशान’, ‘आतंकवाद मानव जाति के लिए बहुत बड़ा खतरा है’, ‘आतंकवाद के समर्थक भी आतंकवादी हैं’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, ‘माँ भारती के वीर सपूतों को सत सत नमन’ लिखा था।

लोगों ने अंत में तल्लीताल चुंगी के समीप शहीद मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शहीदों को याद किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जुलूस में जय श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, अधिवक्ता नितीन कार्की, विश्व हिंदू परिषद के विवेक वर्मा, विक्रम सिंह रावत, अनिल ठाकुर, किशोर ढैला, विनोद कुमार, भोपाल सिंह बिष्ट, विनोद कुमार, राजेन्द्र परगाई, रवि फर्त्याल, सोनू कुमार, मनोज जोशी, हरिश जोशी, अमित साह, राहुल नेगी, दिव्यांशु, कुणाल, वाशु, अंशुल, आदित्य ‘दत्ती’, प्रियांशु, , सोनू, राजीव साह, प्रकाश नौटियाल, हर्षित, शैलेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page