नैनीताल में Zoo शटल सेवा के लिए दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी का ट्रायल सफल..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज ज़ू शटल सेवा के लिए दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी का सफल ट्रायल किया गया। इस गाड़ी में खुद आर.टी.ओ.आर.टी.ओ.प्रवर्तन और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य सवारियां बैठकर ज़ू पहुंची।


नैनीताल में बीती 31 मई को ज़ू शटल सेवा का टेंडर समाप्त होने के बाद दूसरी बेहतर सेवा के उद्देश्य से जिलादिकारी वंदना सिंह ने आर.टी.ओ.को योग्य इलेक्ट्रिक गाड़ी तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी। रविवार 2 जून को एम.जी.की 3+1 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी का ट्रायल सफल रहा था।

आज इस 5+1 एपेक्ट्रिक सायरा गाड़ी का ट्रायल लिया गया। ये गाड़ी सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो लिमिटेड कंपनी की है जो 5000 व्हाट की ए.सी.मोटर लगी है, इसमें 400 एम्पियर का ऐसी कंट्रोलर लगा है। ये 7 से 8 घंटे की चार्जिंग में 40 से 50 किलोमीटर तक लोड लेकर आराम से चलती है।

कंपनी के हरमन गिल ने बताया कि एक फूल चार्जिंग में ये इलेक्ट्रिक वाहन 25 से तीस राउंड लगा लेगा। बताया कि बैटरी केवल ऊपर जाने में लगेगी और गाड़ी नीचे बिना बैटरी इस्तेमाल किए ही चली जाएगी। इस मौके पर आर.टी.ओ.संदीप सैनी, आर.टी.ओ.प्रवर्तन नंद किशोर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट और हारून खान ‘पम्मी’मौजूद थे।

गाड़ी को रूसी बाईपास से नारायण नगर होते हुए मनुमहारानी तिराहा और फिर मल्लीताल रिक्शा स्टैंड तक लाया गया। यहां गाड़ी को चार्ज किया गया और फिर मॉल रोड होते हुए इंडिया होटल से जी.बी.पन्त उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान ‘ज़ू’ ले जाया गया। गाड़ी की सफलता से सभी खुश दिखे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page