उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस, 15 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर..


उत्तराखंड में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में तबादलों का दौर जारी है। बीती देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ जिसमें कई IAS अधिकारियों के तबादले हुए। पुलिस महकमें में भी बड़े पैमाने पर अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं अब पीसीएस अधिकारियों के तबादला लिस्ट जारी की गई है।

वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार राय अब नैनीताल के नए एडीएम होंगे। राय इससे पहले काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त थे। काशीपुर का नगर आयुक्त बनने से पहले वह हल्द्वानी में एसडीएम के पद पर भी रह चुके हैं।
नैनीताल के एडीएम शिवचरण द्विवेदी को रुद्रपुर के ग्राम में विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी निर्मला को उधम सिंह नगर जिले का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। रविंद्र बिष्ट को मंडी परिषद रुद्रपुर का उपनिदेशक बनाया गया है। गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर बनाया गया है।
अनुराग आर्य को एसडीएम चंपावत बनाया गया है। शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। रोहन सिंह को उप जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है। कुसुम चौहान को हरिद्वार का नया सिस्टम स्टेट बनाया गया है। संतोष कुमार पांडे को राज्य संपति विभाग में पोस्टिंग दी गई है।अपूर्व सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है।
आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु कफ़लतिया को राजस्व आयोग में जिम्मेदारी दी गई है। आशीष चंद्र घिल्डियाल को शहरी विकास विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। गौरव चटवाल को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव बनाया गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com