पंचायत चुनाव की तैयारियों पर ज़ोर, मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान..

ख़बर शेयर करें

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने आज नगर निगम सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासकों के माध्यम से बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को प्रदर्शित किया जा रहा है। इन बैठकों में संबंधित क्षेत्र के संगणक (कम्प्यूटर ऑपरेटर) फार्म-2 (परिवर्धन), फार्म-3 (संशोधन) और फार्म-4 (अपमानजनक/विलोपन) के साथ उपस्थित रहेंगे।

इच्छुक व्यक्तियों के लिए फार्म निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। भरे हुए फार्म संबंधित संगणक के पास जमा किए जाएंगे, जिन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपा जाएगा। इसके बाद आवेदन पंचस्थानीय चुनावालय, नैनीताल को भेजे जाएंगे और अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीकृति हेतु राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों की शुद्ध और त्रुटिहीन निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिले के सभी विकास खंडों में 22 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आगामी पंचायत चुनावों के लिए पर्याप्त मात्रा में मतपेटियां उपलब्ध हैं। अन्य सभी तैयारियां पंचस्थानीय चुनावालय द्वारा की जा रही हैं।

शॉर्ट टैगलाइन:
“पंचायत चुनाव-2025 की तैयारियों में जुटा हल्द्वानी, मतदाता सूची को लेकर चल रहा विशेष अभियान।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page