हल्द्वानी : लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र स्थित दौलिया नम्बर एक में पूर्व सैनिक पर गोली चलाने के मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज हल्द्वानी पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने फायरिंग मामले का खुलासा किया है।
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में राजनीतिक संरक्षण के चलते अपराध थमने का नाम नही ले रहा है क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में साथ ही गुस्सा भी है। अपराधियों के बुंलद हौसले के आगे पुलिस पस्त नजर आ रहा है ऐसे कई अपराधिक मामलों में खुला राजनीतिक संरक्षण दिखाई दिया है जिसके चलते स्थानीय पुलिस चाह कर भी अपराधियों का कुछ नही कर पा रही थी।
लेकिन सीओ नितिन लोहनी के आते ही लालकुआँ क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ का क्रम शुरू हो गया उनकी मौजूदगी में पुलिस ने बड़े से बडे़ खुलासे कर आपराधियों को जेल भेजना शुरू कर दिया।
ऐसा ही एक ताजा मामला कल दोपहर का है यहाँ लालकुआँ अन्तर्गत हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में पूर्व सैनिक पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले भाजपा नेता सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसमें 2 पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल 2 जिंदा कारतूस मय मैग्जीन तथा 2 खोखा कारतूस के साथ एक फोक्सवैगन पोलो कार संख्याUK04-9579 तथा आई 20 कार संख्या UK04-07DN 2228 को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस कहना है कि आरोपियों ने पूर्व सैनिक पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी वही इस मामले में फरार चल रहे निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार सहित अन्य लोगों की धरपकड़ को लेकर दबिश दी जा रही है।
इधर मामले का खुलासा करते हुए नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि हल्दूचौड़ चौकी के दौलिया नम्बर एक में खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत की अध्यक्षता में आयोजित सस्ते गले की एक दुकान को दो दुकानों के रूप में करने को लेकर बैठक की जा रही थी जिसमें दुकान को लेकर चर्चा चल रही थी।
इस दौरान राजू पाड़े और मोहित जोशी पूर्ति निरीक्षक से बहस करने लगे जिसपर पूर्व सैनिक कैलाश चन्द्र बिरखानी ने दोनों युवाओं को समझने का प्रयास किया तो उक्त दोनों युवक पूर्व सैनिक कैलाश बिरखानी से उलझ पड़े और साथ ही उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बैठक को संम्पन कर सभी लोग वह से चले गए।
जिसके कुछ देर मोहित जोशी और राजेन्द्र उर्फ राजू पाड़े अपने अन्य साथी कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल और विजय जोशी,हिमांशु बमेठा को लेकर वह आ धमका और जिसके सभी लोग कैलाश बिरखानी के साथ मारपीट करने लगे जहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। तभी इसी दौरान उक्त युवाओं ने पहले पूर्व सैनिक पर पथराव किया और समाने से पिस्तौल तानकर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर झोंक दिए। गनीमत रही की इसमें पूर्व सैनिक को किसी तरह की हानि नही पहुंची तथा वह बाल बाल बच गया।
इधर घटना की तुरंत सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों को धर दबोच लिया। जिनसे पुछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने फायरिंग करना कबूल किया।
जिसपर पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस (2023) 109,191(2) 191(3) 351(3) 352 के तहत किया मुकदमा दर्ज कर न्याय पेश किया जा रहा है। वही फरार आरोपी निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार की तलाश जारी है।
वही एस एस पी प्रहलाद मीणा ने बताया कि आरोपी सतीश सनवाल के ऊपर 4 अपराधिक मुकदमे तथा विजय जोशी के ऊपर पर 3 और भगत सिंह दरियाल के ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज है उन्होंने कहा कि जिले गुड़ागर्दी किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही एस एस पी ने लालकुआँ पुलिस को ईनाम के तौर पर 2500 रूपये नगद देने की घोषणा की है।
पुलिस का क्विक एक्शन_ 2 घंटे में पकड़े गये आरोपी…
पुलिस कार्यवाही पर एक नजर
कैलाश चन्द्र पुत्र स्व0 पूरन चन्द्र निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ लालकुआं द्वारा थाना लालकुआं में तहरीर दी कि दिनांक 22.10.24 को ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक मोहत कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस की जाने लगी जिन्हे वादी द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त के द्वारा वादी मुकदमा के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
जिसके बाद वादी अपनी दुकान दौलिया हल्दूचौड़ पहुचा तथा दुकान के बाहर खडा था, तभी पीछे से 03 कारों में मोहित जोशी ,राजू पाण्डे , कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल ,विजय जोशी तथा 01-02 अन्य साथी द्वारा आकर हमला तथा पथराव किया गया तथा उनमे से किसी व्यक्ति द्वारा करते हुए मेरे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की गयी की गयी, किसी तहर मैने भागकर बचकर अपनी जान बचाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकरण के 02 घण्टे के भीतर ही फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तों को 1. सतीश सनवाल, 2. भगत सिंह दरियाल, 3. विजय जोशी, 4. राजेंद्र पांडे उर्फ राजू, 5. हिमांशु बमेठा को जो कि घटना के पश्चात भागने की फिराक में थे को आर्शीवाद कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा घटना मे प्रयुक्त वाहनों को भी कब्जे में लिया गया।
पूछताछ में सामने आई ये बात
पूछताछ में बताया कि विजय जोशी व भगत दरियाल उपरोक्त द्वारा घटना मे प्रयुक्त अस्लाह को घटना के बाद मोहित जोशी को देना बताया तथा अभियुक्त मोहित जोशी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फायर आर्म्स 01 अदद पिस्टल मय 02 अदद जिन्दा कारतूस मय मैग्जीन तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सतीश सनवाल उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्णा नन्द सनवाल निवासी- इन्द्रपुर गरवाल हल्दूचौङ थाना- लालकुआं।
2- भगत सिंह दरियाल उम्र-23 वर्ष पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना- लालकुआं जनपद- नैनीताल।
3- विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी निवासी कार रोड राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष।
4- राजेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजू उम्र- 31 वर्ष पुत्र श्री भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी- देवरामपुर हल्दूचौङ थाना- लालकुआं जनपद नैनीताल।
5- हिमांशु बमेठा पुत्र दिनेश बमेठा निवासी हरिपुर बच्ची हल्दूचौड लालकुआ नैनीताल उम्र 27 वर्ष।
06- मोहित जोशी पुत्र श्री रमेश चन्द्र जोशी निवासी दीना हल्दूचौड निकट एलबीएस कालेज लालकुँआ नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध पूर्व में भी थाना लालकुआं में गम्भीर प्रवृति के अभियोग पंजीकृत है।
SSP ने गिरफ्तारी पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपए नगद इनाम की घोषणा की है।
आपराधिक इतिहास
सतीश सनवाल नैनवाल के विरुद्ध दर्ज अभियोग
1- मु0अ0सं0- 193/19 धारा 332/353/504/506/186 भादवि
2- मु0अ0सं0 257/23 धारा 323/504/506 भादवि,
3- मु0अ0सं0-17/24 धारा- 147/148/307/323 भादवि
4- मु0अ0सं0- 12/24 धारा 110 भादवि,
विजय जोशी के विरुद्ध दर्ज अभियोग
1- मु0अ0सं0-177/19 धारा 26(i)(g)/26(i)(g) F.ACT
2- मु0अ0सं0- 138/19 धारा- 504/506/332/353 भादवि
3- मु0अ0सं0- 303/22 धारा- 323/504/506 भादवि
भगत सिंह दरियाल के विरुद्ध दर्ज अभियोग
1- मु0अ0स0-ं 17/24 धारा 147/148/307/323 भादवि
2-मु0अ0सं0- 257/23 धारा 323/504/506 भादवि
3- मु0अ0सं0- 241/23 धारा 323/504/506 भादवि
बरामदगी
01 अदद पिस्टल कन्ट्रीमेड नाजायद मय 02 खोखा कारतूस मय 02 जिन्दा कारतूस मय मैग्जीन,
घटना मे प्रयुक्त बरामद वाहन
1- वाहन फौक्सवैगन पोलो कार संख्या यूके-04टी-9579
2- वाहन यूके-07डीएन-2228 आई 20 (सिल्वर)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]