सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनमें लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं और इसका वीडियो भी बनाते हैं. हालांकि अक्सर उन्हें ऐसा करना काफी महंगा भी पड़ता है, कई बार ऐसे लोग एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं तो कभी पुलिस ऐसे लोगों को धर दबोचती है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तराखंड से भी सामने आया है, जहां चार धाम यात्रा पर निकले कुछ युवकों को पार्टी करना भारी पड़ गया. फिलहाल पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है और भारी भरकम चालान भी किया गया है।
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में कार की छत में बैठ शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चार युवकों का आबकारी अधिनियम में चालान किया गया। चारों को भविष्य में इस तरह के कृत्य करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। देर शाम रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग में कार की छत में बैठक चार युवक शराब पी रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो चारों युवक रौब दिखाने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को फटकार लगाई।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तुषार चौधरी, अभिषेक चौधरी, दीपांशु और राहुल का आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया। चारों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। चालान होने के बाद आरोपी पुलिस माफी मांगने लगे।
पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग व हाईवे के पड़ावों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है। आरोपियों से लिखित में माफीनामा भी मांगा गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बीते चार दिनों में 25 लोगों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा में कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस ने शेयर किया वीडियो
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से इस पूरी घटना को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कुछ युवक थार के ऊपर चढ़कर शराब पीते दिख रहे हैं, तभी वहां पर एक शख्स आकर पूछता है कि कहां से आए हो, ये लड़के जवाब देते हैं कि वो गाजियाबाद से यहां आए हैं. फिर शख्स उनसे कहता है कि क्या वो ये सब करने और शराब पीने यहां आए हैं? इस पर लड़के कहते हैं कि वो बदतमीजी कहां कर रहे हैं।
इसके बाद दूसरी क्लिप इसी वीडियो इसके साथ अटैच होती है और इस वीडियो में ये सारे लड़के जमीन पर बैठकर माफी मांगते दिख रहे हैं. पुलिस के सामने ये लड़के कह रहे हैं कि वो दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे. पांचों लड़कों को हाथ जोड़कर माफी मांगते देखा जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]