IAS मनीषा पंवार के वीआरएस को शासन की मंज़ूरी..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शासन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीनियर आईएएस अधिकारी ने वीआरएस के लिए उत्तराखंड सरकार को आवेदन दिया था जिसको शासन ने मंजूर करते हुए आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आईएएस मनीषा पवार पिछले कई महीनों से बीमार चल रही हैं. वीआरएस के पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था बता दें कि मनीषा पवार 1990 बैच की तेज तर्रार और जुझारू आईएएस अधिकारी मानी जाती रही है।

गौरतलब है कि आईएएस मनीषा पवार के पति उमा कांत पवार भी उत्तराखंड में बतौर आईएएस सेवा दे चुके हैं. 2017 में उन्होंने भी 9 वर्षो की सेवा छोड़कर वीआरएस ले लिया था. वीआरएस लेने के कारण चर्चाओं में रहे थे. मनीषा पवार को उत्तराखंड की नौकरशाही में कड़कदार छवि वाला अधिकारी माना जाता है. 56 वर्षीय मनीषा पवार की सेवा अभी चार साल बाकी है. अपर मुख्य सचिव पद से प्रमोशन पाकर मनीषा पवार के मुख्य सचिव बनने की ज्यादा संभावना थी. ऐसे में बीमारी की वजह से नौकरी को अलविदा कहने का उन्होंने फैसला लिया है।

आदेश – मनीषा पंवार, आई०ए०एस०, (उत्तराखण्ड संवर्ग-1990), अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना-पत्र दिनांक 28 नवम्बर, 2023 के संदर्भ में अखिल भारतीय सेवाएं (डेथ कम रिटायरमेंट रूल्स) 1958 के नियम-16(2) के परन्तुक के अधीन तीन माह के नोटिस की अवधि को शिथिल करते हुए मनीषा पंवार, आई०ए०एस०, (उत्तराखण्ड संवर्ग-1990) अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 की अपराह्न से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page