लिफ्ट के बहाने ब्लैकमेलिंग का खेल! शातिर जोड़ा पकड़ा गया,ऐसे बनाते थे शिकार..


उत्तराखंड के कोटद्वार में एक शांतिराना ठगी और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चालकों को लिफ्ट देने के बहाने प्रेम के जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपये की वसूली करते थे। आरोपियों ने अपने शिकार की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के दो आरोपियों— नवजोत सिंह (ताहरपुर, नजीबाबाद) और निधि शर्मा (ग्राम प्रेमपुरी, मंडावली)—को गिरफ्तार किया है। दोनों पर वाहन चालकों को ब्लैकमेल करने और धन वसूली का आरोप है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पौड़ी जेल भेज दिया है।
मामला कैसे हुआ खुला?
सोमवार को कोटद्वार के एक निवासी ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक महिला और उसके साथी ने उसे दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाकर पैसे ऐंठे हैं। शिकायत मिलते ही एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस और सीआईयू की एक विशेष टीम ने जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया।
आरोपियों की साजिश..ऐसे फंसाते थे शिकार
पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ के अनुसार, निधि शर्मा सड़क किनारे खड़े होकर वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी। लिफ्ट मिलने के बाद वह चालक से दोस्ती कर उसे प्रेम के झांसे में फंसाती और किसी होटल या कमरे में ले जाती। कुछ देर बाद उसका साथी नवजोत सिंह अचानक वहां पहुंचकर दोनों की अश्लील वीडियो बना लेता। इसके बाद वे चालक को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर मनमाफिक रकम वसूलते थे।
कई लोग हो चुके हैं शिकार
पुलिस का कहना है कि यह जोड़ी पहले भी कई वाहन चालकों को अपना शिकार बना चुकी है। संभवतः उन्होंने अलग-अलग शहरों में इसी तरह की घटनाएं अंजाम दी हैं। पुलिस आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड और अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस की अपील
कोतवाल रमेश तनवार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि ठगी के शिकार लोगों को न्याय मिल सके।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com