दरभंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी भीषण आग,कई यात्री झुलसे..Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 स्पेशल क्लोन हमसफर सुफर फास्ट ट्रेन में आग करीब 5:29 बजे लगी। उस वक्त रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा थी। सराय भूपत स्टेशन से बढ़ते ही स्लीपर कोच एस-वन में धुआं उठने लगा फिर तेज विस्फोट हुआ।

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन में बुधवार शाम इटावा में भीषण आग लग गई। जसवंत स्टेशन से निकलने के बाद इटावा से करीब छह किमी पहले सराय भूपत के पास एस-वन कोच में चिंगारी उठी जो देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई। एस-वन सहित उससे जुड़े अन्य कोच में हाहाकार मच गया। यात्री कूदने लगे। आठ यात्री झुलस गए और 18 कूदने पर घायल हुए हैं। एस-वन और एसएलआर कोच जलकर खाक हो गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। घायलों का इलाज जारी है। रेलवे अफसरों ने कहा कि जांच की जा रही है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page