किसान आंदोलन : एक और किसान ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा..ये सरकार किसानों का खून मांगती है और खून मैं देता हूं..

ख़बर शेयर करें

CHANDIGARH 07. MARCH 2021 .. किसान आन्दोलन पिछले कई महीनों से चल रहे हैं. किसान 3 कृषि बिल्स की वापसी को लेकर अड़े हैं. किसान और सरकार दोनों पीछे नही हट रहे हैं.. किसान आन्दोलन को पूरे 100 दिन हो गए हैं..इन 100 दिन आन्दोलन में कई किसानो की मौत भी हो चुकी हैं

अब हरियाणा से खबर आ रही है कि रविवार को आंदोलनर कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक किसान कुंडली बॉर्डर पर अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में मृत मिला. जबकि दूसरे बुज़ुर्ग किसान की टीकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत गई.इसके साथ ही तीसरे किसान ने टीकरी बॉर्डर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

उधर हरियाणा के ही बहादुरगढ़ में किसान ने कसार के निकट सर्विस रोड के पास पेड़ से फंदा लगाकर जान दी है. मृतक किसान हिसार ज़िले के सिसाय गांव का रहना वाला है,जिसका नाम राजबीर (47) बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक किसान राजबीर काफी दिनों से किसान आंदोलन में लंगर सेवा में जुटा था.

मृतक किसान के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में किसान ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी आखिरी इच्छा जताई है.इसके साथ ही मृतक किसान ने दूसरे किसानो से अपनी आखरी अपील करते हुए लिखा कि कानून रद्द करवाने के बाद ही घर जाना. भगत सिंह ने देश के लिए जान दी थी और मैं किसान भाइयों के लिए जान दे दी.

मृतक किसान ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि ये सरकार किसानों का खून मांगती है और खून मैं देता हूं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page