मालगाड़ी की चपेट में आने से मादा हाथी की दर्दनाक़ मौत, मचा हड़कंप
लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत” वन विभाग में मचा हड़कंप।
जंगल से खाने की तलाश में आए हाथी की ट्रेन की चपेट आने से हुई दर्दनाक मौत” प्रदेश में लगातार बढ़ रही है हाथी मृत्यु की घटना।
लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास आज सुबह 4:20 पर नर हाथी की मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से हुईं दर्दनाक मौत” सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर।
लालकुआं के उक्त स्थान पर पूर्व में भी हो चुकी हैं हाथियों कि ट्रेनों की चपेट में आने से मौत” जंगल से लगातार आबादी की ओर बढ़ रहे हैं हाथी” लापरवाह बना वन विभाग” नहीं है पुख्ता इंतजाम।
लालकुआ बरेली को गिट्टी ले जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है
यहां लालकुआं उधम सिंह नगर जनपद के बॉर्डर पर सुभाष नगर के समीप रोजाना टांडा के जंगल से हाईवे पारकर गोला रेंज में भोजन की तलाश में आने वाले हाथी प्रातः तड़के लगभग 4:30 बजे संख्या में 4 हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही तेज गति की मालगाड़ी के इंजन से एक हाथी टकरा गया, मौके पर देखे जा रहे निशानों से पता चलता है कि ट्रेन हाथी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई, जिससे हाथी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मौके पर रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक काठगोदाम मोहन राम और बहेड़ी के पीडब्ल्यूआई नीतीश कुमार तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी दलबल सहित मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में लग गए थे, रेलगाड़ी से कटकर एक और हाथी की मौत की दर्दनाक घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है।
विदित रहे कि रेल विभाग और वन विभाग के बीच रात्रि के समय गूलरभोज मार्ग एवं बरेली मार्ग पर बहुत ही कम गति से रेल गाड़ी चलाने पर समझौता हुआ था, परंतु रेल विभाग पर वन विभाग ने अनुबंध का पालन न करने का आरोप लगाया है।
लालकुआ से बरेली को गिट्टी ले जा रही मालगाड़ी ट्रेन कि चपेट में आने से एक मादा हथनी की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों ने मामले में दोषी ट्रेन के ड्राइवर सहित अन्य रेलवे कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिये है।
बताते चलें कि आज सुबह लगभग 4.30 बजे लालकुआं क्षेत्र के सुभाष नगर पुलिस चेकपोस्ट के समीप रोजाना कि तरह टांडा के जंगल से गोला रेंज में भोजन की तलाश में जा रहे हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया तभी लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही तेजगति से मालगाड़ी के इंजन से मादा हथनी टकरा गयी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वही मौके पर देखे जा रहे निशानों से पता चलता है कि मालगाड़ी ट्रेन हथनी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई जिससे हाथी की मौके पर ही मृत्यु हो गई इधर मौके पर रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक काठगोदाम और बहेड़ी के पीडब्ल्यूआई तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंच गये जिन्होंने मामले की जांच की जिसके बाद डीएफओ संदीप कुमार ने मालगाड़ी के चालक सहित उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए वही रेलगाड़ी से कटकर एक और हाथी की मौत कि घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है।
रेल विभाग और वन विभाग के बीच रात्रि के समय गूलरभोज मार्ग एवं बरेली मार्ग पर बहुत ही कम गति से रेल गाड़ी चलाने पर समझौता हुआ था, परंतु रेल विभाग पर वन विभाग ने अनुबंध का पालन न करने का आरोप लगाया है फिलहाल मृत हाथी का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कर दिया गया है तथा मृतक हथनी के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।
वीओ, इधर डीएफओ संदीप कुमार ने कहा कि रेल विभाग और वन विभाग के बीच सहमति बन जाने के बावजूद रेल विभाग कतई गंभीर नहीं है, इसलिए उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।उन्होंने कहा कि उक्त स्थान हाथी कॉरिडोर में आता है जिसके चलते हाथी यहां से गुजरते है उन्होंने कहा वन महकमा हाथी कॉरिडोर को लेकर गंभीर है तथा कॉरिडोर बनाने कि कारवाई कि जा रही हैं उन्होंने कहा कि जल्द हाथी कॉरिडोर से गुजरने वाले मार्गो पर अडंर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसे हाथियों को आने जाने में परेशानी ना हो और ट्रेन तथा अन्य दुर्घटनाओं से उन्हें बचाया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]