उत्तराखंड में इस वक्त उत्तरकाशी से सबसे बड़ी खबर आ रही है टनल में फंसे मज़दूरों को बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग लगभग पूरा हो चुका है
टनल के रास्ते अब से थोड़ी ही देर में मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा आज 17 वा दिन रेस्क्यू ऑपरेशन होने जा रहा है पूरा ।
इससे पहले सभी रेस्क्यू टीम दे रही एक दूसरे को बधाई भावुक हुवे रेस्क्यू टीम के सदस्य
17 दिन बाद देखेंगे श्रमिक सूरज की किरण।
टनल के बाहर परिजन सुबह से कर रहे थे इंतजार अर्नाल्ड डिक्स ने सभी रेस्क्यू टीम के साथ ली सेल्फी
किसी भी वक़्त टनल खुल सकती है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सहित बड़े अधिकारी टनल के भीतर गए हैं. एनडीआरएफ के जवान भीतर जा रहे हैं. स्ट्रेचर, गद्दे और बेड टनल के भीतर ले जाये जा रहे हैं.
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर का कहना है कि हम शाम 5 बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं। 2-3 मीटर बचे हैं। सेना के रैट माइनर लगातार खुदाई का काम कर रहे हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के एक-एक जवान अंदर जाएंगे और एक-एक करके 41 मजूदरों को बाहर लाया जाएगा. इसके बाद उनका चैप अप किया जाएगा।
उत्तरकाशी में टनल आर-पार हो गई है. पाइप मजदूरों तक पहुंच गया है. अब जल्द ही मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया जाएगा. टनल के बाहर एंबुलेंस लगाई गई हैं. बचावकर्मियों ने विक्ट्री साइन दिखाया है. अंदर माता रानी का जयकारा हुआ है।
रैट माइनर्स के काम की रफ्तार सबको चौंका रही है। माना जा रहा था कि रैट माइनर्स का काम थोड़ा धीमा हो सकता है। लेकिन, जिस तेजी से रैट माइनर्स ने पाइप के भीतर जाकर मिट्टी को चूहों की तरह खोदा, वह सबको हैरान कर रहा है। माना जा रहा है कि डेढ़-दो घंटों के बीच अच्छी खबर आ सकती है और 41 जिंदगियां बाहर आएंगी।
जिन 41 जिंदगियों को पिछले 17 दिनों से इंतजार कर रहे हैं, आखिर अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। रैट माइनर्स की खुदाई के बाद पाइप 57 मीटर पर आर-पार हो गया है। पाइप भले ही आर-पार पहुंच गया हो, लेकिन अब भी मजदूरों को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]