धामी कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों पर गवर्नर ने लगाई मोहर..देखिये जारी लिस्ट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जिसकी राज्यपाल ने अनुमति दे दी है कार्मिक, गृह, कारागार, आबकारी, श्रम, पर्यावरण सरंक्षण और नागरिक उड्डयन समेत 23 विभाग सीएम पुष्कर सिंह धामी के पास हैं. इसके लोक निर्माण के अलावा पर्यटन, धर्मस्य, पीडब्ल्यडी, पंचायती राज और जलागम प्रबधंन और सिंचाई समेत दस विभाग सतपाल महाराज को सौंपे गए हैं. सौरभ बहुगुणा को गन्ना मंत्री समेत 6 और विभाग मिले है.

प्रेम चंद्र अग्रवाल को वित्त, शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन और जनगणा विभा दिया गया है. गणेश जोशी को कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण और ग्राम्य विकास विभाग सौंपा गया है. धन सिंह रावत को विद्यालय शिक्षा (बेसिक), विद्यालय शिक्षा (माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया है.

23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर प्रदेश की राजनीति में नया इतिहास रचा था. समारोह में धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली थी, जिसमें से पांच- सतपाल महाराज, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य भाजपा नीत पूर्ववर्ती सरकारों का भी हिस्सा रहे हैं.

धामी मंत्रिमंडल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ​सहित तीन नए चेहरों को भी जगह दी गई. मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले दो अन्य नए चेहरे सौरभ बहुगुणा और चंदन रामदास हैं. सौरभ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र हैं. हालांकि, धामी के नए मंत्रिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत और अरविंद पाण्डेय को जगह नहीं मिली. कौशिक फिलहाल प्रदेश पार्टी अध्यक्ष हैं.
मंत्रिमंडल में तीन स्थान रिक्त छोड़कर धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का अनुकरण किया है जिन्होंने पिछले साल अपने कार्यकाल की समाप्ति तक उन्हें नहीं भरा था। उत्तराखंड के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 सदस्य हो सकते हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page