नैनीताल के पहाड़ों पर होगी मैराथन दौड़, देश-विदेश के रेसर होंगे शामिल .. 21 km – कैश प्राइस 3 लाख ₹

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के पहाड़ों में 21 किलोमीटर चुनौतीपूर्ण मैराथन दौड़ आगामी 28 अप्रैल को होने जा रही है । तीन लाख रुपये के इनामी धनराशि वाली इस दौड़ में विदेशी धावकों समेत देषभर के कुल 1200 धावकों ने अपना पंजीकरण कराया है ।


वर्ष 2010 से शुरू होने वाली मैराथन आज 11वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैरेथोन बन गई है । बीते दो वर्षों के कोविड काल के बाद एक बार फिर से शुरू होने जा रही है । इस बार इस मैराथन में सवेरे सात बजे पहली दौड़ 21 किलोमीटर की शुरू होगी, जिसके बाद धीरे धीरे सभी इवेंट कराए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि रेस पंत पार्क से शुरू होकर यहीं पूरी होगी । इसमें ऑस्ट्रेलिया, केन्या समेत देशभर के कुल 1200 धावक हिस्सा ले रहे हैं । दौड़ में गौहाटी, आर्मी, दिल्ली, पंजाब, हरयाणा, मुजफ्फरनगर, यू.पी., बी.ई.जी.रुड़की और उत्तराखंड आदि के धावक भाग लेंगे । इस वर्ष मैन, बॉयज और गर्ल्स के अलावा वेटरन केटेगरी में 10 और 21किलोमीटर दौड़ रखी गई है । मैराथन में 21 किलोमीटर में मैन, वीमेन और वेटरन ।
:- 10 किलोमीटर वर्ग में मैन, वीमेन और वेटरन ।
5 किलोमीटर वर्ग में मैन और वीमेन ।
5 किलोमीटर वर्ग में बॉयज और गर्ल्स ।
2 किलोमीटर की आम लोगों के लिए ‘रन फ़ॉर पहाड़’ थीम कि फन रेस रखी गई है । इस दौड़ में विजेताओं को कुल 3,00,000(तीन लाख रुपये)की इनाम राशि दी जाएगी । आयोजक हरीश तिवारी ने बताया कि ये सारी रेस जी.पी.एस.और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के तहत होगी, तांकि इसमें कोई चोरी न कर सके । बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लीसे एक दिन का रहने का इंतजाम भी किया गया है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page