इन स्थलों के क़रीब चुनावी आफिस खोलने पर रहेगी पाबंदी..जिला निर्वाचन आयोग

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव 2022 – राज्य में होने वाले चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करना शुरू कर दिया है। पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के साथ ही उनके चुनाव प्रचार को दफ्तर भी खुलने लगेंगे। इस देखते हुए लिए प्रशासन स्तर पर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। आयोग के निर्देशों के क्रम में किसी भी धार्मिक व सार्वजनिक स्थल के आसपास चुनाव दफ्तर खोलने की अनुमति नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव दफ्तर खोले जाने को चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चुनाव प्रचार के लिए कोई भी पार्टी प्रत्याशी धार्मिक व सार्वजनिक स्थल के पास चुनाव दफ्तर नहीं खोल सकेगा। साथ ही प्राइवेट प्रॉपर्टी पर अतिक्रमण कर भी चुनाव दफ्तर खोलने की अनुमति नहीं होगी शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी ऐसा नहीं किया जा सकेगा।

पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर की परिधि में भी पाबंदी रहेगी। वहीं पार्टी दफ्तर में सिर्फ एक ही झंडा, बैनर व सिंबल उपयोग किया जा सकेगा ,पार्टी दफ्तर में 4 गुणा 8 फीट से बड़े बैनर व होर्डिंग का उपयोग नहीं किया जाएगा। प्रचार के लिए स्थानीय स्तर पर लागू होने वाले नियमों का भी पालन करना होगा। पार्टी दफ्तर के खर्च को प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल किया जाएगा। चुनाव आयोग के आब्जर्वर लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page