उत्तराखंड में बर्फबारी का असर_सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन,जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बुधवार को सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकपा दिया, हालांकि मौसम साफ रहेगा। चटक धूप के कारण तापमान में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी और सर्द हवाओं ने शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड बढ़ा दी। मैदानी क्षेत्रों में ज्यादातर धूप खिली रही।

देहरादून में आंशिक बादल छाए रहे और दोपहर के समय कहीं-कहीं तेज बौछारें तो कहीं बूंदाबांदी हुई। शाम को सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी, जबकि दिन में धूप निकलने से गर्मी का एहसास हुआ। पूरे दिन धूप और बादलों की आंखमिचौली चलती रही। चारों धामों और पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का असर निचले इलाकों में भी देखा गया, जिससे ठंड में इजाफा हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटक धूप खिलने के साथ तापमान में वृद्धि हो सकती है। इस बीच, पिछले 5 दिनों से बंद बदरीनाथ हाईवे को मंगलवार को माणा तक के लिए सुचारू कर दिया गया। हनुमान चट्टी से आगे माणा तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति है। चोपता और औली जाने के लिए मोटर मार्ग खुलने से पर्यटकों को राहत मिली है।

इस तरह, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहा है, जहां एक ओर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में धूप और सर्द हवाओं का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page