हजरत अली की शान में विवादित बयान_धीरेन्द्र शास्त्री ने मांगी माफी..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

धीरेंद्र शास्त्री ने ‘अली-बजरंगबली’ वाले विवादित बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने बताया कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि वे सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं।

बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी कर विवादित बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने ‘अली-बजरंगबली’ वाले विवादित बयान के लिए माफी मांगी है. अपने बयान पर सफाई देते हुए शास्त्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं. एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे. मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं।

क्या है मामला?

उन्होंने आगे कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि ‘दरअसल, मैंने जिन से ग्रस्त एक व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है, और उसने उत्तर दिया अली। इस पर मैंने कहा कि हमारे पास बजरंग बली हैं, वो आपके भी पिता हैं। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।


धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लखनऊ में FIR

गौरतलब है कि कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page