यहां हुआ करिश्मा, गहरी खाई में गिरती हुई कार पेड़ में अटकी..देखिये फिर क्या हुआ

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – उत्तराखण्ड में नैनीताल के जंगल में देररात चला खतरनाक रैस्क्यू, पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने खाई में लटकी कार के चालक को अपनी जान पर खेलकर रस्सियों से बाहर निकाला । चालक को उपचार के लिए 108 स्वास्थ्य सेवा से नैनीताल अस्पताल पहुंचाया गया।


नैनीताल जिले के बजून अधोड़ा मार्ग पर रात 11 बजे कार संख्या UK04TA4053 अनियंत्रित हो कर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी , और इसे करिश्मा ही कहेंगे कि गिरती हुई कार खाई में पेड़ के सहारे अटक गई। हादसे की जानकारी स्थानीयों लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद नैनीताल पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल रवाना हुई। दोनों टीमों ने घटनास्थल में पहुँचकर जवानों ने अपनी जान ख़तरे में डालते हुए रस्सी के सहारे खाई में उतरकर खुर्पाताल निवासी 32 वर्षीय हेमचंद्र को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद घायल चालक को 108 स्वास्थ्य सेवा की सहायता से बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया। घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं ,पुलिस टीम के जवानों को सैल्युट उन्होंने फरिश्ता बनकर बेहद कठिन हालात में युवक की जान बचाई।

हादसे वाली जगह पर स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था रिहायशी जनता द्वारा फायर सर्विस द्वारा किए गए त्वरित कार्य की प्रशंसा की गई। फायर सर्विस टीम बाद समाप्त रेस्क्यू कार्य कर वापस फायर स्टेशन पर उपस्थित हुवे।

टीम फायर स्टेशन नैनीताल
1 fsso चंदन राम आर्य
2 Lfm प्रकाश चन्द्र कांडपाल
3 DVR जयप्रकाश आर्य
4 Fm मनोज भट्ट
5 Fm जितेंद्र कुमार
6 Fm राजेंद्र सिंह।

रिपोर्ट : – वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *