इस रास्ते से एअरलिफ्ट होंगे यूक्रेन में फंसे भारतीय ..कल उड़ान भरेंगे 2 विमान,एम्बेसी ने जारी की एडवाइज़री
यूक्रेन संकट : रूस औऱ यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो जाने की वजह से यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार ने इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एयर इंडिया के 2 विमान भेजने का फैसला किया है. ये दोनों विमान शनिवार तड़के 2 बजे उड़ाने भरेंगे. ये विमान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के रास्ते लोगों को एयरलिफ्ट करेगा.
यूक्रेन के बॉर्डर तक पहुंचा बचाव दल!
इससे पहले भारतीय निकासी दल रोमानियाई सीमाओं पर पहुंच गए हैं, जहां से यूक्रेन की राजधानी कीव तक महज 12 घंटे की ड्राइविंग करके पहुंचा जा सकता है. बचाव दल भारतीय लोगों को बुखारेस्ट लेकर आएगी. इसके बाद ये लोग विमान में सवार होंगे. नागरिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद होने के साथ, भारतीय नागरिक सुरक्षित स्वदेश लौटने के लिए बुखारेस्ट में उड़ानों में सवार होंगे।
करीब 18 हजार इंडियन अब भी फंसे हुए हैं
बता दें कि गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिवारों को आश्वासन दिया था कि भारत सरकार वहां फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. क्योंकि यूक्रेन में हवाई उड़ान बंद है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
भारतीय दूतावास में ली शरण
इस बीच, शुक्रवार को कई भारतीय नागरिकों ने कीव स्थित भारतीय दूतावास में शरण ली. दूतावास परिसर के आसपास गोलीबारी की भी खबरें हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भारतीय दूतावास भारतीय लोगों से शांत रहने की अपील कर रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि उन्हें वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से जल्द बाहर निकालने की योजना पर काम किया जा रहा है.
कीव में भारतीय एंबेसी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए शुक्रवार को नई एडवाइज़री जारी की. एडवाइज़री में कहा गया है कि भारत सरकार और भारतीय एंबेसी यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशों में लगी हुई है. एंबेसी ने बताया है कि रोमानिया और हंगरी के रास्ते यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
लोगों को वहां से बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को चॉप ज़ाहोनी हंगैरियन बॉर्डर अज़्होरोड के पास और पोरुबने सीरेट चेरनीत्सी के नज़दीक रोमानियन बॉर्डर के चेक पॉइंट्स पर टीमें तैनात की गई हैं. एडवाइज़री में कहा गया है कि इन दोनों बॉर्डर के चेक पॉइंट्स के पास रहने वाले भारतीय नागरिक, खासकर छात्र विदेश मंत्रालय की टीमों के साथ समन्वय बनाकर पहले वहां से निकलें.
एंबेसी ने कहा है कि जैसे ही ये रास्ते शूरू हो जाएंगे, तब वैसे भारतीय नागरिक जो अपनी व्यवस्था के तहत सफर कर रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वो इन बॉर्डर चेक पॉइंट्स की ओर बढ़ें. कहा गया है कि चेक पॉइंट्स पर जो हेल्पलाइन सेट अप किया गया है लोग उससे भी लगातार जुड़े रहें. एडवाइज़री में एंबेसी ने बताया है कि कंट्रोल रूम जैसे ही तैयार हो जाएंगे, नंबर साझा कर दिए जाएंगे.
एंबेसी की ओर से ये सलाह भी दी गई है कि छात्र स्टूडेंट कॉन्ट्रैक्टर के साथ लगातार संपर्क में रहें, ताकि आदेश के मुताबिक मूवमेंट हो सके.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]