8वीं पास मिस्त्री निकला हैकर:लड़की की आईडी हैक कर..आपत्तिजनक फोटो-वीडियो सोशल साइट पर डाले.. बदले में मांगे 50 हज़ार रुपए ..

ख़बर शेयर करें

जबलपुर मध्य प्रदेश जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जिसे सुनकर हर कोई हैरान है..खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि जबलपुर के हनुमान ताल में रहने वाले 8 कक्षा पास एक 20 साल के युवक एक साईबर क्राइम में बड़ा मास्टर निकला.. खबर के मुताबिक आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पहले कक्षा 11 में पढ़ने वाली 17 साल की युवती से दोस्ती की..धीरे – धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ने लगे कुछ वक़्त बाद आरोपी युवक ने युवती की सोशल मीडिया अकाउंट की आईडी को हैक कर लिया और फिर युवती के फ़ोटोज़ को एडिट कर के आपत्तिजनक फोटो बना दिया..

जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती से 50 हज़ार रूपये की मांग कर दी..युवती डर गई.. बताया जा रहा है कि युवती जबलपुर के मदनमहल इलाके की रहने वाली है. जो सोशल मीडिया पर सक्रिय है. एक दिन अचानक युवती के पास एक आपत्तिजक फोटो और वीडियो पहुंचा तो उसके पैरो के नीचे ज़मीन खिसक गयी. विडियो और फोटो में कोई और नही जबकि वह खुद थी. यह सब देखकर युवती घबरा गयी.

काफी हिम्मत जुटा कर युवती ने अपनी माँ को यह सब जानकारी दी जिसके बाद माँ भी परेशान हो गयी.माँ और युवती दोनों ही मदनमहल पुलिस स्टेशन गयी और पुलिस को सब बता दिया.जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयी और मदमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक साईबर सेल के एसआई नीरज नेगी और आरक्षक आदित्य परस्ते की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर का आईपी एड्रेस निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले में बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी खालिक कम्युनिटी हॉल के पास, थाना हनुमान ताल के पास रहता है. जो गोहलपुर में वह कूलर बनाने का काम करता है.आरोपी का नाम समीर है जो 8वीं पास है और मोबाइल चलाने में बहुत माहिर है.

पुलिस को आरोपी ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बने थे फिर उसने उसकी फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो तैयार किया. युवती को भेजकर 50 हज़ार रुपए की मांग कर डाली और धमकी दी कि पैसे नहीं मिले तो वायरल कर बदनाम कर देगा.फ़िलहाल पुलिस ने मोबाइल ज़ब्त कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page