STF की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार


उत्तराखंड को “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” बनाने के संकल्प के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF), उत्तराखंड ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। STF की कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने खटीमा पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त अभियान चलाते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹35 लाख रुपये आंकी गई है।
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” मिशन को सफल बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दिशा-निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर द्वारा प्रदेशभर में ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में STF (एंटी नार्कोटिक्स), कुमाऊं यूनिट को समस्त जनपदों में निगरानी रखने और तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में STF की टीम ने कल देर शाम थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
पहनिया चौराहे से हुई गिरफ्तारी
STF की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट व थाना खटीमा पुलिस की सयुंक्त टीम ने खटीमा के पहनिया चौराहे के पास से एक संदिग्ध युवक को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से कुल 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में सामने आए बड़े खुलासे
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया था और उसे टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की योजना थी। STF टीम की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके विरुद्ध भी शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: सोनू राणा
पिता का नाम: ओमप्रकाश
निवासी: गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा
उम्र: 24 वर्ष
बरामदगी का ब्यौरा
118 ग्राम अवैध हेरोइन
मोटरसाइकिल CD 110
जनता से अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नशे से दूर रहें, और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध में लिप्त न हों।
उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ STF द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से अनुरोध है कि यदि कहीं भी नशा तस्करी अथवा नशे से संबंधित गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने या STF को सूचित करें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com