स्टेट प्रेस क्लब के चुनाव हुए सम्पन्न :एक बार फिर सर्वसम्मती से अध्यक्ष चुने गए विश्वजीत नेगी…आशुतोष डिमरी को नवाज़ा गया महामंत्री का पद

ख़बर शेयर करें

देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में स्टेट प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्रदेशभर से आए 13 जिले के पत्रकारों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी और महासचिव अशुतोष डिमरी को चुना गया। बता दें कि 13 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गए। इस दौरान चुने गए सभी पत्रकारों का मूल मालाओं से साम्मानित किया गया। स्टेट प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं समेत क्लब की रूप रेखा पर चर्चा की गई।

इस जीत का हक़दार में अपने सभी पत्रकार बंधुओ को मानता हु

बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित हुई प्रेस क्लब की बैठक में सर्व सम्मति से चुने गए अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी और महासचिव अशुतोष डिमरी उपाध्यक्ष गढवाल गोविंद सिंह, राजकुमार फूटोला गढ़वाल से सचिवए सुनील थपलियाल देवेंद्र, सचिव चंद्रशेखर जोशी, कुमाऊं से सचिव गौरव गुप्ता, अरविंद मलिक कुंमाऊं , विशेष सचिव विक्रम श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष चंद्र झा जी,लेखाअध्यक्ष राजेश शर्मा चुने गए हैं।

वहीं 13 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गए जिसमें चमोली से इंद्र सिंह विष्ट, हरिद्वार ज्ञान, नैनीताल सर्वेश बिष्ट, पौड़ी से उनियाल ऊधमसिंहनगर से राजीव चावला टिहरी से बलवीर नेगी, उत्तरकाशी से शिव सिंह धलवाला आदि लोग निर्वाचित हुए।

वक्ताओं ने प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं समेत क्लब की रूप रेखा पर चर्चा की। उत्तराखंड प्रदेश के देहरादून और नैनीताल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों में पत्रकारों के लिए सरकारी गेस्ट हाउसों में रहने की व्यवस्थाओं सबंधी समाधान करने को कहा गया ।पत्रकारों के बीमा को लेकर साथ ही हाईकोर्ट द्वारा हाइकोर्ट में वकील हायर किया जाए जो सरकार से पत्रकारों के हित को लेकर लड़े| वहीं बैठक तहसील और ब्लाक में पत्रकारों को मान्यता दी जाए इसकी व्यवस्था की जाए इसको लेकर भी चर्चा की गई । बैठक मे कुमाऊ और गढ़वाल मंडल के सैंकड़ों पत्रकारों ने प्रतिभाग किया । मौजूदा पत्रकारों के सदन ने सदस्यों में ने प्रेस क्लब पदाधिकारी चुने जो पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करेंगे ।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी ने कहा कि लगातार तीसरी बार मिली इस जीत का श्रेय मैं अपने पत्रकार साथियों को देना चाहता हूं जिनके प्यार से आज एक बार फिर मुझे ये जीत मिली है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अभी तक पत्रकारों की आवाज़ बनकर मैने काम किया है आगे भी इसी तरीके से कार्य किया जाएगा और प्रयास रहेगा की आगे इस आवाज़ को और भी ज्यादा बुलंदी के साथ उठाया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page