अर्थ डे पर अनुराग अकादमी में हुआ खास प्रोग्रम,बच्चों ने ली धरती को बचाने की शपथ

ख़बर शेयर करें

22 अप्रैल को अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) के अवसर पर पीली कोठी, नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और धरती को बचाने के लिए प्रेरित करने वाले कई रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा “धरती को बचाने और हरा-भरा रखने की शपथ” लेकर की गई। इसके बाद प्रधानाचार्या श्रीमती प्रकृति माथुर एवं शिक्षिकाएं भावना जोशी, वी. मधुबाला ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के सरल व बाल-सुलभ तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे छोटे-छोटे कदमों के माध्यम से हम अपनी पृथ्वी को बेहतर बना सकते हैं।

इसके पश्चात बच्चों ने रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें उन्होंने पुराने अखबारों से पेपर बैग बनाए और उन्हें सुंदर तरीके से सजाया। इस रचनात्मक कार्य का मुख्य उद्देश्य था—”रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल” की भावना को जीवन में उतारना।

कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों ने इस धरा को बचाने और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया। बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर जिन विद्यार्थियों ने भाग लिया उनमें रक्षित, गीतांजलि, लक्षित, ताशी, समृद्धि, रितिका, गौतम, सिया, दीक्षा, हर्षिता, युवराज, ऋषभ, जन्नत, आर्यन, कृतार्थ, एर्काश, शौर्य, केशव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें पर्यावरण के रक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन से बच्चों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और ज़िम्मेदारी की भावना जागृत हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page