खास खबर : नाउम्मीदों में जागी उम्मीद की आस.. ज़रूरतमंद मायूस लोगों की ज़िंदगी इस तरह निखारेगा रोटरी क्लब

ख़बर शेयर करें

दुनियाभर में ऐसे हज़ारों लोग मौजूद हैं जिन्हें किसी ना किसी मदद की ज़रूरत होती है. कई बार लोग ऐसे लोगों की मदद करने कों सामने आते हैं तो कही बार नही.

कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जों किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं जिसमें कई लोग अपने हाथ या पाँव गांवा देते हैं. जिस वज़ह से यह लोग अपनी कई ख्वाहिशातों कों पूरा नही कर पाते और मायूस हो जाते हैं ऐसे लोगों के लिए रोटरी क्लब उम्मीद की एक किरण लाया है.

मुरादाबाद में रोटरी क्लब द्वारा मुरादाबाद में अमेरिकन मेकेनिकल हाथ बिना किसी ऑपरेशन के निशुल्क 9 जनवरी कों रामलीला ग्राउंड लाजपत नगर मुरादाबाद में लगाये जायगे. एक वीडियो साझा कर इस बारे में जानकारी दी है. इस निशुल्क सेवा का आयोजन रोटरी क्लब मुरादाबाद द्वारा किया जा रहा है.

आप बता दें कि जिन लोगों के हाथ नही हैं वे लोग इस निशुल्क क्लब में जा कर मिकेनिकल हाथ लगवा सकते हैं. इस वीडियो में कई संपर्क करने के नंबर दिए गए हैं जिससे आप संपर्क भी कर सकते इसके साथ ही आप इस तरह से किसी ज़रूरत मंद की मदद भी कर सकते हैं.

मैकेनिकल हाथ के 80 देशों में लगभग 70 हज़ार लोगों कों लगाया जा चुका है. यह मैकेनिकल हाथ उन लोगों कों लगाया जा सकता है जिनका हाथ कोनी से चार इंच तक है. वह इसका लाभ लें सकते हैं.इस हाथ से आप रोज़मर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं. अगर आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति हो तो आप भी यहाँ संपर्क कर सकते हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page