उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड,शीतलहर का अलर्ट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सर्दी का बढ़ता सितम : कड़ाके की ठंड और कोहरा

उत्तराखंड में सर्द मौसम ने अपनी तीव्रता दिखानी शुरू कर दी है। कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच, मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिरने और मैदानी इलाकों में कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही, मैदानी क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति के मद्देनजर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

27 और 28 दिसंबर को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम में हल्की राहत मिली थी, लेकिन अब सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। देहरादून में सोमवार को भी हल्की धुंध छाई रही, और तापमान में गिरावट आ चुकी है। हालांकि, दिन में चटक धूप से ठंड में थोड़ी राहत मिल रही है।

मुख्यतः पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ने की संभावना है। उधम सिंह नगर में तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम के समय पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है, जिससे समस्या और बढ़ सकती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रैन बसेरों का निरीक्षण और अलाव व्यवस्था की जानकारी देने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page