हल्द्वानी में सनसनीखेज़ खुलासा_अवैध संबंधों को छुपाने के लिए की गई बच्चे की हत्या..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बीते दिन मुखानी इलाके में हुए नाबालिग हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी मीणा ने बताया नाबालिग बच्चे की हत्या मामले में एसपी क्राइम और सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

एसएसपी मीणा की काबिल अफसरों की टीम ने चंद घंटों में ही नाबालिग के हत्यारे को पकड़ने में कामयाबी हासिल करते हुए हत्यकांड के राज़ से पर्दा उठा दिया।विवेचना में सामने आया कि अवैध संबंधों का राज छुपाने की गरज़ से हत्या की गई थी। पुलिस की गिरफ्त में आया नाबालिग का हत्यारा सत्यवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसकी मृतक के परिवार से पहले से जान पहचान थी।

पुलिस की इन्वेस्टीगेशन और अभियुक्त से पूछताछ में सामने आया हत्या का कारण

12 सितम्बर को थाना मुखानी को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि स्टील फैक्ट्री के जंगल मे एक अज्ञात बच्चे का शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी व प्रभारी चौकी आर.टी.ओ बलवंत सिंह कम्बोज मय हमराही फोर्स के मौके पर पहुँचे तो जंगल की झाडियो में एक बच्चे का शव बरामद हुआ जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष थी, आवश्यक कार्यवाही की गई। आस पास के लोगों से पूछताछ के दौरान रामाशंकर कश्यप द्वारा शव की शिनाख्त अपने बच्चे के रूप में की गयी।

13 सितम्बर को वादी रामाशंकर कश्यप पुत्र पूरन लाल कश्यप निवासी बोरा कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल मूल पता दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश थाना मुखानी में अपने गांव के ही निवासी सत्यवीर पुत्र स्व० ओम प्रकाश कश्यप निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला-बरेली जो कि किराए पर ही वादी के पड़ोस में रह रहा था।

तथा वादी से पुरानी रंजिश भी रखता था,जो कि वादी से पहले भी कई बार लड़ झगड़ चुका था, पर अपने बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई कि दिनांक 12.09.24 को सुबह लगभग 7.30 बजे मेरे बेटे को बुलाकर ले गया, स्टील फैक्ट्री के जंगल के अंदर ले जाकर मेरे बेटे जिसकी उम्र 14 वर्ष है उसे जंगल में ले जाकर हत्या कर दी।

जब मेरे बेटे को स्टील फैक्ट्री के जंगल के अन्दर ले जा रहा था उस समय मेरे साले सूरज ने मेरे बेटे को सत्यवीर के साथ जाते हुए, देखा था और पूछा कि कहाँ जा रहे हो तो बताया कि मुर्गी मारने जंगल मे जा रहे है।


लगभग 11.00 बजे मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे की लाश स्टील फैक्ट्री के जंगल में पड़ी है फिर मैं जंगल में गया तो मेरे बेटे की लाश झाडियों में पड़ी हुई थी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुएफआईआर न0 160/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. बनाम सत्यवीर स्व ओम प्रकाश कश्यप निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश पंजीकृत किया गया।

वारदात के शीघ्र खुलासे एवम गिरफ्तारी हेतु एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नैनीताल द्वारा संबंधित अधिकारियों को पुलिस टीम गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, प्रकाश चंद पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस ठीम का गठन किया गया व घटना के कुशल अनावरण हेतु घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी कैमरो को चैक किया गया मृतक एक अन्य 08 वर्ष के बच्चे के साथ जाता दिखाई दिया, पूछताछ बच्चे ने बताया कि उसके पिता सत्यवीर द्वारा मृतक धर्मेन्द्र कश्यप को लाने हेतु भेजा था।

अभियुक्त सत्यवीर की तलाश व पतारसी के दौरान आज सुबह गणपति मार्बल से 100 मी० स्टील फैक्ट्री की तरफ से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त ने उगला राज़

अभियुक्त सत्यवीर बताया कि मृतक की माँ के साथ उसके नाजायज सम्बन्ध थे, जिस कारण मुझसे रंजिस रखता था व हमेशा गाली गलौज करता रहता था। मुझे डर था कि कही मृतक यह बात अपने पिता व किसी को बता न दे। इस वजह से मैंने अपने बच्चे के माध्यम से उसे घर पर बुलाया उसे स्टील फैक्ट्री के जंगल मे जंगली मुर्गा मारने के बहाने ले गया और फिर उसका गला दबाकर मार पर उसको वही जंगल में फेंक आया।

गिरफ्तारी-
सत्यवीर पुत्र स्व0 ओम प्रकाश कश्यप निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *