जल्दीबाजी के चक्कर में जोखिम, देखिए कैसे नाले के उफान में बह गया बाइक सवार..Video


Nainital – उत्तराखंड में बरसात का सीजन चल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही झमाझम बारिश से बरसाती नाले गधेरे और नदियां उफान पर है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है और अपील की जा रही है कि बढ़ते जल स्तर से दूर रहें जोखिम न उठाएं। लेकिन इसके बावजूद लोग जल्दी बाजी के चक्कर में जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते। ऐसे ही मामला है जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में देखने को मिला गनीमत रही की हादसा टल गया।
नैनीताल के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग चौकी इलाके में बुधवार यानी 20 अगस्त को एक बड़ा हादसा टल गया।
कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग पर गुरणी नाला उफान पर था और इसका तेज बहाव एक बाइक सवार को बहा ले गया, लेकिन ग्रीमाणों की तुरंत मदद से उसकी जान बच गई. यह घटना कल की बताई जा रही है और अब बाइक सवार सुरक्षित बताया जा रहा है।
बता दें कि बारिश के कारण गुरणी नाला इतना उफान पर था कि उसका पानी सड़क पर भी फैल गया था. एक बाइक सवार इस नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पानी की तेज धारा में वह बैलेंस खो बैठा और बहने लगा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी खबर सुनी और मौके पर पहुंचे. उन्होंने रस्सी और अन्य साधनों का इस्तेमाल कर बाइक सवार को पानी से बाहर निकाला. अगर वहां पर मौजूद लोग और ग्रामीण समय पर नहीं पहुंचते तो यह हादसा और भी खतरनाक हो सकता था।
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग चौकी के तहत हुई. गुरणी नाला कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग पर स्थित है, जो इस इलाके का एक महत्वपूर्ण रास्ता है. बरसात के मौसम में यहां के नाले अक्सर उफान पर आ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है. इस बार भी नाले का पानी इतना ज्यादा था कि बाइक सवार को खतरा हो गया. सूत्रों के मुताबिक, बाइक सवार को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
उसे मामूली चोटें आई है, लेकिन उसकी जान बाल-बाल बच गई. स्थानीय लोग और पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अब वे इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com