बागेश्वर : भीषण आग की चपेट में आया मकान,SDRF ने पाया काबू_देखें ये Video

ख़बर शेयर करें

आज सुबह बागेश्वर जिले के बड़ेथ गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के मकानों को भी खतरा हो गया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू किया।

खुशी की बात यह रही कि एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मकान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मेहनत करके दो मकानों में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति या पशु की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बताते चलें एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़े हादसे को टाला जा सका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page