बाबा तरसेम हत्याकांड के आरोपी सरबजीत का एनकाउंटर,दोनों पैरों में लगी गोली


काशीपुर (उधम सिंह नगर) – पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह को आज काशीपुर में एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंजाब से किया था गिरफ्तार
पुलिस ने सरबजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था और उसे काशीपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें पुलिस वाहन पलट गया। इस अवसर का फायदा उठाकर सरबजीत ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें सरबजीत के दोनों पैरों में गोलियां लगीं।
पहले भी एक आरोपी हुआ था ढेर
इससे पहले, बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को भी रुड़की में एनकाउंटर में मार गिराया गया था। अब दूसरे आरोपी सरबजीत को भी पुलिस ने निशाना बनाया, लेकिन उसे जिंदा ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।घटनास्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
इस पूरे ऑपरेशन को SOG और पुलिस टीम ने बड़ी मुस्तैदी से अंजाम दिया। अब सरबजीत से पूछताछ की जाएगी ताकि हत्याकांड से जुड़े और साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com