महिलओं ने मेट्रोपोलिस सिटी के पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार और नाकामी का आरोप लगाते हुए दिखायी चूड़ियाँ..

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर उधम सिंह नगर 07.10.2020 GKM NEWS शहर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी के बासियों ने कॉलोनी के हित और मेंटेनेंस की देखभाल करने के लिए बनाई वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों परआयोजित बैठक में हंगामा करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया. मेट्रोपलिस सिटी के क्लब में हुई एएमजी बहुत ही हंगामे के साथ साथ काफी तीखी नोकझोंक आरोप प्रत्यारोप का दौर चला.

जिसमे कॉलोनीवासियों ने प्रबन्धन समिति पर करोड़ो रूपये की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए समिति के अध्यक्ष समेत पूरी समिति के पदाधिकारियों से तत्काल इस्तीफे की माँग कर डाली. क्लब में आयोजित वार्षिक इस बैठक में कॉलोनी की महिलाओं ने प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों अपनी जिम्मेदारी सही से न निभाने और मेंटनेंस के नाम पर लिया जाने वाले फण्ड में हेराफेरी करते भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए.

हाथो की चूड़ियाँ निकाल कर दिखायी तथा चूड़ियाँ पहनने को कहा. वही समिति को बर्खास्त कर नई समिति के गठन की माँग की।महिलाओं का कहना था कि कॉलोनी की सड़के काफी समय से क्षतिग्रस्त है। कॉलोनी में बिजली,पानी की समस्याओ को निपटाने के लिए कोई स्थायी कर्मचारी समिति ने नही रखे है।जब भी समस्या होती है तो उन्हें बाहर से मिस्त्रियों को बुला कर काम कराना पड़ता है।कॉलोनी में विकास कार्य भी नही कराये गये है।जबकि कॉलोनी में 1700 परिवार रहते है और प्रत्येक परिवारों से कॉलोनी के मेंटनेंस के लिए फंड लिया जाता है .जिसकी वार्षिक फंड करोड़ो में जाकर बैठता है.

महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान समिति ने करोड़ो की हेराफेरी की है और जनता द्वारा हिसाब माँगने पर जो हिसाब किताब दे रहे है।उसमें काफी झोल है जो साफ नजर आ रहा है। अपने चहेते को टेंडर निकाले जा रहे है जिससे यह अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए है तथा जिससे साफ नजर आ रहा है कि करोड़ो के वारे न्यारे समिति ने करे हैं.

उधर कॉलोनी की वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही ने इन आरोपो को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यदि समिति भ्रष्टाचारी होती तो सारे खर्च करने के बाद भी 19 लाख रुपये का प्रॉफिट नही दिखाती. उन्होंने कहाँ कि  कॉलोनी वासियो ने पाँच वर्ष के लिए समिति को चुना गया था।अभी समिति के कार्यकाल को दो वर्ष ही हो रहे है. एक नियोजित तरीके से समिति के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा कर बदनाम पूरी तरह से सिर्फ बदनाम करने करने की कोशिश की जा रही है.

बाईट.. मेट्रोपोलिस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह साही

बाईट मेट्रोपोलिस के सदस्य वाइट किशोर चंदोला

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page