एलओसी पर चंपावत का लाल शहीद,उत्तराखंड में शोक की लहर..

ख़बर शेयर करें

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में चंपावत के अग्निवीर दीपक सिंह को गोली लगी, जिससे उनका निधन हो गया। 23 वर्षीय जवान दो साल पहले ही भर्ती हुए थे।

चंपावत। जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से जिले के अग्निवीर जवान दीपक सिंह (23 वर्ष) का निधन हो गया। दीपक सिंह पुत्र शिवराज सिंह, पाटी विकासखंड के खरही गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में सेना की अग्रिम चौकी पर तैनात थे। जवान के निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों में कोहराम मच गया है।


दो साल पहले ही हुए थे सेना में भर्ती
दीपक सिंह दो साल पहले ही ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Yojana) के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पुंछ क्षेत्र में तैनाती मिली थी। जानकारी के अनुसार, शनिवार यानी 22 नवंबर की दोपहर करीब 2.30 बजे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। चौकी पर गोली चलने की आवाज़ सुनते ही अन्य जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ दीपक को बटालियन चिकित्सा शिविर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल, सेना और स्थानीय पुलिस ने इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीपक सिंह को गोली दुर्घटनावश चली है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शहीद जवान दीपक सिंह हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे और उन्होंने खरही मेले में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वह सिर्फ 10 दिन पहले ही अपनी छुट्टी पूरी करके वापस ड्यूटी पर लौटे थे। सेना ने जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारणों पर आधिकारिक बयान देने की बात कही है।


गांव में मातम, सोमवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर
खरही गांव और पूरे चंपावत क्षेत्र में दीपक सिंह के निधन से मातम पसरा हुआ है। गांव के हर निवासी को अपने युवा बेटे को खोने का गहरा दुख है। परिजन और ग्रामीण सोमवार तक उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा उत्तराखंड शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है और शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है। हमें देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *