उत्तराखंड में गुरु रविदास जयन्ती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश

ख़बर शेयर करें

:
उत्तराखंड में गुरु रविदास जयन्ती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर 12 फरवरी को राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। यह अवकाश सचिवालय और कोषागार को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों और शैक्षिक संस्थानों में लागू होगा। साथ ही, इस दिन स्वच्छता अभियान आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षाएं समाज में समानता और एकता का संदेश देती हैं। उन्होंने जीवनभर मानवता की सेवा की और जाति, धर्म, और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर सभी के लिए काम करने का मार्ग दिखाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी से गुरु रविदास के आदर्शों को अपनाने और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने की अपील की है।

गुरु रविदास जयन्ती के कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रमों के आयोजन को प्रमुखता दी है। मुख्यमंत्री ने सभी से इस दिन को सामूहिक प्रयासों से सार्थक बनाने की अपील की है।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page