नैनीताल : 28 अगस्त से नंदा देवी महोत्सव,भव्य स्वरूप देने की तैयारियां शुरू..


Nainital – सरोवर नगरी में इस वर्ष नैनीताल का प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर सोमवार को DM वंदना की अध्यक्षता में नैनीताल कलक्ट्रेट कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें महोत्सव की रूपरेखा और आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में राम सेवक सभा से आए आयोजकों ने मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं तैयारियों व कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न प्रस्ताव रखे उन्होंने राम सेवक प्रांगण मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रमों, डोला मार्ग आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव को भव्य एवं धार्मिक मेले के स्वरूप में संपन्न करना है। इस हेतु अभी से जो भी तैयारी करनी है वह ससमय पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि मेले को भव्यता से संपन्न कराए जाने हेतु सभी आपसी समन्वय, सहयोग के साथ कार्य करें।
जिलाधिकारी ने मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अभी से सभी व्यवस्थाओं के टेंडर की कार्यवाही करते हुए सभी आयोजन स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल का समतलीकरण सहित अन्य कार्य कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए।
इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट मरम्मत के अतिरिक्त झूलते विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश विद्युत एवं नगर पालिका के अधिकारीयों को दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि नगर में बिना विभाग की अनुमति के विद्युत पोलों में जो भी तार लगाए गए हैं जो अनियंत्रित हैं और झूल रहे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाय।
ताकि ताकि नगर की सुंदरता बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान नगर की सुंदरता को बढ़ाए जाने हेतु नगर पालिका, होटल एसोशिशन, व्यापार मंडल नगर को विद्युत मालाओं आदि से सजावट करने के लिए कहा ।
बैठक में जिलाधिकारी ने मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग को नैनीताल समेत आस पास के इलाकों में पुलिस टीम की तैनाती करने एवं अभी से सत्यापन व चैकिंग के निर्देश दिए। औऱ नगर में अतिरिक्त पुलिस टीम लगाने की भी बात कही। उन्होंने नगर में ई टायलेट, भंडारे के दिन पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को डीएसए मैदान के पास चिकित्सा परामर्श शिविर लगाने को कहा। साथ ही फायर ब्रिग्रेड औऱ विद्युत विभाग की टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले में विभिन्न सास्कृतिक टीमों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने हेतु जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने महोत्सव के दौरान नगर में विशेष साफ सफाई, सजावट, लाइट व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए इस हेतु अतिरिक्त टीम लगाने के निर्देश दिए।कहा नगर में शोभा यात्रा के दिन नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, आदि मार्गो में लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो इसके लिए इन मार्गो में शटल सेवा चलाने के लिए परिवहन विभाग को दिए ।उन्होंने महोत्सव में पहाड़ी उत्पादों औऱ उत्तराखंड के हस्तशिप, हस्तकला सहित हथकरघा को प्राथमिकता देते हुए प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल,एडीएम विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी,
एसडीएम नैनीताल नवाजिस खलिक, धारी केएन गोस्वामी, आरटीओ गुरदेव सिंह, ईओ रोहताश शर्मा सहित राम सेवक सभा, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन नैनीताल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com