ध्यान दें- आज हल्द्वानी में रूट डायवर्ट,देखिये ट्रैफिक प्लान..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर सड़क चौड़ीकरण की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है। रोडवेज से लेकर सरस मार्केट तक सड़क चौड़ीकरण हेतु विधुत पोलों की शिफ्टिंग एवं वृक्षों के पातन के मद्देनज़र ट्रेफिक डायवर्सन प्लान ये रहेगा साथ ही उक्त अवधि में रोडवेज से लेकर कालाढूंगी चौराहे एवं आस पास के क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।

वृक्षो का पातन हेतु डायवर्जन प्लान दिनांक 15.07.2024 समय 10:00 बजे से समाप्ति तक रहेगा

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
■ बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
■ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान
■ बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये गोलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज आयेंगी और समस्त प्रकार की निजी बसों तीनपानी बाई होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

■ रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज आयेंगी और समस्त प्रकार की निजी बसों शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।


■ बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिन्धी, मंगलपड़ाव होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।


■ सितारगंज / चोरगलिया रोड से आने समस्त बड़े यात्री वाहन गोलापुल, ताज चौराहा, रोडवेज पूर्वी गेट होते हुये अपने स्टेशन पर जायेगे तथा जिन यात्री वाहनों को सितारगंज / चोरगलिया जाना है, बाई आर्मी कैट तिकोनिया, नारीमन होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।

छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान
■ बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिरहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज से डायवर्ट होकर आई०टी०आई० से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

■ रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को


■ आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गनतब्य को जायेंगे।


■ कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहन

■ लालडॉट, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड़ होते हुये अपने गनतब्य को जायेंगे।

नोट- कालाढुंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

हल्द्वानी नगर क्षेत्र के अन्तगत रोडवेज बस स्टेशन व उसके समीप निवास करने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि रोडवेज स्टेशन, हल्द्वानी से कालूसय्यद् मन्दिर, हल्द्वानी तक सड़क चौढ़ीकरण हेतु वाधक वृक्षों का वन विभाग द्वारा पातन / कटान किया जाना है, जिस कारण निम्न सूची के अनुसार शट-डाउन प्रस्तावित है। उक्त कार्य के दौरान निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित पोषकों से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

नैनीताल रोड
स्टेशन रोड
बद्रीपुरा, आनन्द बाग, तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, रामलीला मोहल्ला, रेलवे बाजार, स्टेशन रोड, बनभूलपुरा, किदवई नगर, नैनीताल रोड (के०डी० चौराहा से नगर निगम तक)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *