धराली में तबाही,गांव का हिस्सा बह गया,4 की मौत_ कई लापता,बचाव अभियान में जुटी सेना..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कुदरत के कहर से धराली गांव तबाह हो गया है। बदल फटने से उत्तरकाशी के धराली गांव का एक हिस्सा पानी में बह गया और अब वहां पर किचड़ और मलबा ही नजर आ रहा है। उत्तरकाशी हादसे में अब तक चार लोगों के मरने और काफी संख्या में लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है। वहीं उत्तराखंड सरकार और प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। दूसरी तरफ उत्तरकाशी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। इसमें डीईओसी उत्तरकाशी से लोग 01374222126, 222722 और 9456556431 नंबर जारी किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर दुख जताया है और सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात भी की।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में बदल फटने की घटना दोपहर 2.45 बजे दिन में हुई। घटना आर्मी कैंप हर्षिल से 4 किलोमीटर उत्तर की तरफ धराली गांव में हुई। इसके 10 मिनट के अंदर सेना बचाव अभियान के लिए पहुंच गई। करीब 150 सेना के जवानों ने 15 से 20 लोगों को बचा लिया।

हालांकि अभी तक ये नहीं पता लग पाया है कि यहां कितने लोग फंसे हैं। यहां पर टूरिस्ट सीजन और चारधाम यात्रा की वजह से यात्री और श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी हो सकती है। वहीं राहत और बचाव अभियान के लिए सेना की एंबुलेंस और टीम घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।

जानकारी सामने आई है कि मंगलवार दोपहर लगभग 1.40 बजे अचानक धराली खीर गंगा में जलस्तर बढ़ा। इसके बाद धराली बाजार क्षेत्र में भारी पानी आने से काफी नुकसान हुआ है। लोगों के रेस्क्यू के लिए हर्षिल से सेना के जवान, पुलिसकर्मी, एसडीआर समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। साथ ही एनडीआरएफ भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। उत्तरकाशी डीएम, एडीएम भटवाड़ी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी हादसे पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

उत्तराखंड सीएम दौरा स्थगित कर देहरादून रवाना

उत्तराखंड सीएमओ से जारी एक बयान में कहा गया- उत्तराखण्ड में जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई. अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया. गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एन.डी.आर.एफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

धराली की घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किया ये बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश सरकार, एस.डी.आर.एफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *